August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमी की तरफ ऋषिकेश पुलिस के बढते कदम, 5 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 01अभियुक्त किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत किया अभियोग पंजीकृत।

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद
—————————–
*कुल 5 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत*
——————————

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात* व * क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश* के नेतृत्व में *प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान लगातार जारी है।
————————————-
अभियान के अनुपालन में *दिनांक 12 दिसंबर 2022 को गठित टीम को द्वारा दौराने चेकिंग मुखबिर खास की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।* अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पकडी गई नशे की इस खेप की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे लाखो रूपये बताई जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त*-
************************
1- राकेश कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी ग्राम रावली महदूद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार

*बरामदगी*
1- कुल 5 किलोग्राम अवैध गांजा

*नोट*- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कांस्टेबल प्रदीप गिरी
3- कांस्टेबल कुलदीप सिंह
4- कॉन्स्टेबल विकास

You may have missed

Share