September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऋषिकेश नगर निगम ने साइकिल को बढावा देने के लिए साइकिल रैली का किया आयोजन, साइकिल ट्रेक बनाने के लिए शासन को भेजेगा प्रस्ताव।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 26 सितंबर 2024 को इंद्रमणि बडोनी चौक से श्यामपुर फाटक तथा बाजार होते हुए पुनः इंद्रमणि बडोनी चौक ऋषिकेश तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत मैती द्वारा किया गया। रैली में पहाड़ी पेडलर्स देहरादून, ऋषिकेश साइकिल क्लब ब्लू राइडर्स के 20 से अधिक राइडर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस की शुभ अवसर पर आयोजित साइकिल रैली का प्रमुख उद्देश्य परिवहन के साधनों में साइकिल का अधिक उपयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है।

 

इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा साइकिल को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम क्षेत्र में साइकिल ट्रैक का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही वॉल पेंटिंग तथा होर्डिंग के माध्यम से साइकिल के अधिक इस्तेमाल एवं साइकिलिस्ट के सम्मान के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। विद्यालयों में साइकिल के प्रयोग के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद गुरविंदर सिंह ,सहायक नगर आयुक्त श्री रमेश सिंह रावत, पहाड़ी पेडलर्स के श्री गजेंद्र रमोला ,श्री अमित नौटियाल , ऋषिकेश साइकिल क्लब ब्लू राइडर्स की श्री ज्योति शर्मा ,साहिल सहित अनेक साइकिलिस्ट उपस्थित हुए।

You may have missed

Share