
दिनांक 06-01-2022 को एसटीएफ देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर अभियुक्तगणों द्वारा आपराधिक षडयन्त्र रचकर सेबी देहरादून के कब्जे की भाऊवाला धोरणखास तरला आमवाला बडोवाला व मसूरी स्थित जमीनों के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की एवज में धोखाधड़ी कर लोगों से 1,73,91,000/- रुपये (एक करोड़ तिहत्तर लाख इकयानबे हजार रुपये) हड़पने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 09/2022 धारा- 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु आदेश जिसके उपरान्त श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु कोतवाली डालनवाला पर टीम गठित की गयी। मुकदमावाला उपरोक्त में पूर्व में कुल 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। विवेचना में अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जॉनी पुत्र श्री हरवीर सिंह निवासी- अमन विहार, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जनपद देहरादून मूल पता- ग्राम भगवानपुर, थाना इंचोली, जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त थाना हाजा का वांछित अपराधी था तथा साथ ही ईनामी अपराधी भी था जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में कुल 25,000/- रुपये का ईनामी घोषित किया गया था। अपराधी के विरुद्ध माननीय न्यायालय देहरादून से गैर जमानती वारंट निर्गत हुये थे व उसके विरुद्ध माननीय न्यायालय से प्राप्त नोटिस अन्तर्गत धारा- 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी तथा दिनांक 24.12.2022 को अभियुक्त के खिलाफ अन्तर्गत धारा 83 सीआरपीसी का नोटिस प्राप्त हुआ था।
अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जॉनी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 25.12.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर व0उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल कोतवाली डालनवाला द्वारा ई0सी0 रोड एस0के0 मैमोरियल के पास से पकड़ लिया जिसे आज दिनांक 25/12/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम व पता अभियुक्तगण
1- जितेन्द्र उर्फ जॉनी पुत्र श्री हरवीर सिंह निवासी- अमन विहार, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जनपद देहरादून मूल पता- ग्राम भगवानपुर, थाना इंचोली, जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1) मु0अ0सं0- 09/2022 धारा- 420/467/468/471/506/120बी भादवि चालानी थाना डालनवाला (वांछित चल रहा था)
2) मु0अ0सं0- 494/2022 धारा- 420/467/468/471/506 भादवि चालानी थाना नेहरू कालोनी
3) मु0अ0सं0- 10/2022 धारा- 420/467/468/471/504/506 भादवि चालानी थाना सेलाकुई (वांछित चल रहा था)
4) मु0अ0सं0- 40/2022 धारा- 420/467/468/471/504/506 भादवि चालानी थाना सेलाकुई (वांछित चल रहा था)
5) मु0अ0सं0- 268/2022 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना सेलाकुई
(वांछित चल रहा था)
6) मु0अ0सं0- 564/2012 धारा- 302/201 भादवि चालानी थाना परतापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
7) मु0अ0सं0- 700/2009 धारा- 307 भादवि चालानी थाना ककरखेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
8) मु0अ0सं0- 130/2021 धारा- 147/148/352/354/452/504/506 भादवि चालानी थाना इंचोली जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम –
1- श्री नन्द किशोर भट्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून
2- व0उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल, कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून
3- हे0का0 ना0पु0 259 मांगेराम, कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया