August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 05 अभियुक्तो तथा अवैध शस्त्र के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफतार,अभियुक्तो के कब्जे से 250 नशीले कैप्सूल, 650 नशीली गोलियां, 13 ग्राम अवैध स्मैक, 60 पव्वे देशी शराब, मादक पदार्थो की बिक्री कर प्राप्त 63108 /- ₹ तथा 01 अवैध तमंचा किया बरामद।

 

राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है।

*1-थाना प्रेमनगरः-*

(1) 06 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीज
आज दिनांक 04-04-2024 को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा बिधौली क्षेत्र से 01 अभियुक्त को 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

*नाम पता अभियुक्तगण*
अमनदीप पुत्र गुरमीत सिंह निवासी 180 गुरु रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष

*(2)-* दिनांक 03/04.04.2024 की देर रात्री चैकिंग के दौरान झाझरा क्षेत्र में बालाजी मन्दिर के पास पुलिस द्वारा फारच्यूनर कार सवार 02 व्यक्तियों से 03 लाख रूपये की नकदी बरामद की गई, उक्त कैश के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न दे पाने पर 03 लाख रू0 की धनराशि को जब्त किया गया।

*2- थाना रायपुर -*

*07 ग्राम स्मैक तथा 60 पव्वे देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

(1) दिनांक 03.04.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मन्दाकिनी विहार खाली ग्राउन्ड के पास से अभियुक्त गौरव काम्बोज पुत्र अनिल काम्बोज को 07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। 02 दिवस पूर्व एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार व्यक्ति से मिली थी महत्पूर्ण जानकारी, अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीने का आदी है, नशे के खर्चों की पूर्ति के लिये वह नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों से स्मैक खरीद कर कॉलेज के छात्र छात्रों को टारगेट कर मंहगे दामों में स्मैक सप्लाई करता है, जिसके एवज में उसे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है।

*नाम पता अभियुक्त*

गौरव काम्बोज पुत्र अनिल काम्बोज निवासी ब्रह्मावाला खाला प्रोविजन स्टोर रायपुर देहरादून, उम्र- 38 वर्ष

*बरामदगी*
07 ग्राम स्मैक

*(2)* दिनांक 03-04-2024 को रायपुर क्षेत्र में केवल विहार से चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 60 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम/पता अभियुक्त*

दिनकर कर्णवाल पुत्र नरेश कर्णवाल, निवासी अम्बेडकर कालोनी, नालापानी डालनवाला देहरादून, उम्र-30 वर्ष

*3- थाना विकासनगर -*

*अवैध तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

दिनांक 3/4/2024 की रात्रि अभियुक्त वैभव डंग पुत्र स्व0 गौरव डंग को स्थान सहारनपुर बस अड्डा विकासनगर से 01 अवैध तमंचे मय वाहन UP 07F 1924 मारुति कार 800 के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

वैभव डंग पुत्र स्व0 गौरव डंग निवासी गुरुद्वारा गली विकासनगर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष

*बरामदगी*
(1)- 01 अवैध तमंचा
(2)- वाहन संख्या UP 07F 1924 मारुति 800

*4- कोतवाली डोईवाला*

*250 नशीले कैप्सूल व 650 नशीली गोली तथा नशीले कैप्सूल व गोली बेचकर कमाए 63105/- के साथ दंपति गिरफ्तार*

आज दिनांक 04.04.2024 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा ग्राम कुडकावाला पर आकस्मिक चैकिग के दौरान अभियुक्त 1-अश्वनी पुत्र श्री सुमेर चन्द निवासी कुडकावाला डोईवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष तथा अभियुक्ता 2-संदीप कौर पत्नी अश्वनी निवासी कुडकावाला डोईवाला देहरादून उम्र- 30 वर्ष से 250 कैप्सूल DICYCLOMINE TRAMODAL (कुल वजन 155 ग्राम ) तथा 650 गोली (टेबलेट) (कुल वजन 84.5 ग्राम) बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्तो के पास से मादक पदार्थो की बिक्री कर कमाये 63105/- ₹ नगद बरामद किये गये।

उक्त दोनो अभि0गण, जो कि पति-पत्नी है, ग्राम कुडकावाला मे परचून की दुकान की आड मे उपरोक्त नशीली गोली व कैप्सूल बेचने का धंधा करते है, आज दोनो अभियुक्त उक्त धनराशि लेकर हरिद्वार से नशीली गोली व कैप्सूल खरीदने जा रहे थे, जिनको आकस्मिक चैकिंग मे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

*बरामदगी विवरण*

01- नगद 63105/- रूपये(नशीली गोली व कैप्सूल बेचकर कमाए गए)
02- PARAVION SPAS CAPSULS TRAMADOL प्रतिबन्धित – 250
03- ALPRAZOLAM TABLETS 0.50 mg – 650

You may have missed

Share