August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन के स्तर से राहत एवं बचाव कार्य निरन्तर जारी।* *खोज एवं बचाव टीमें मौके के लिए हुई हैं रवाना, कई स्थानों पर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में आ रही हैं दिक्कतें।

देर रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार अन्तर्गत बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने की घटना के चलते मलबा आने से कुछ क्षेत्रों में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है। बड़ेथ गांव तथा छेनागाड तालजमण थाना क्षेत्र गुप्तकाशी में बादल फटा है तथा इस क्षेत्र में लोग फंसे हुए हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं तथा गांव के दोनों ओर गधेरा आने के कारण 30-40 परिवार फंसे हुए हैं कुछ गौशालायें बहने की सूचना है। गुप्तकाशी लमगोंडी स्थानीय सड़क मार्ग पर ग्राम ल्वारा के निकट एक डाट पुलिया बह गई है, जिस कारण गुप्तकाशी लमगोंडी सडक मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं।

आज प्रातः काल जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन व पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जिला आपदा कंट्रोल रूम से सम्बन्धित अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क बनाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। प्रशासन के स्तर से विभिन्न क्षेत्रोें के अनुसार नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, वहीं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जानकारी देते हुए बताया कि छेनागाड़ में 4 स्थानीय व 4 नेपालियों की मिसिंग की सूचना है तथा प्रभावित क्षेत्रों में खोज एवं बचाव कार्य हेतु एस.डी.आर.एफ. सम्बन्धित नजदीकी थाना अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी व ऊखीमठ से आवश्यक पुलिस बल तुरन्त मौके के लिए रवाना किया गया है। वहीं जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। इस क्षेत्र तक पहुंचने वाले सड़क मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गये हैं, रेस्क्यू टीमों द्वारा पैदल ही गन्तव्य के लिए पहुंचा जा रहा है। प्रशासनिक व पुलिस सहित रेस्क्यू टीमों के मौके पर पहुंचने के उपरान्त वास्तविक क्षति/नुकसान की जानकारी ज्ञात हो सकेगी।

*जनपद रुद्रप्रयाग में हुई बादल फटने की घटना से हुए नुकसान के सम्बन्ध में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल रात्रि से ही 3-3 घंटे के अन्तराल में भारी बारिश के अलर्ट प्राप्त हो रहे थे, विशेषकर केदारघाटी में काफी तेज बारिश हुई जिसके कारण मन्दाकिनी नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है। बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है तथा बादल फटने से आया पानी गांव के दोनो तरफ के गधेरों मे जाने के कारण गांव सुरक्षित है तथा यहां पर हमारी टीमें पहुंच गयी हैं, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। इसके अतिरिक्त छेनागाड़ नामक क्षेत्र में नुकसान की सूचना है जहां पर 04 स्थानीय व 04 नेपालियों के मलबे में दबने की सम्भावना है। वहां करीब 7-8 जगहों पर रास्ता टूटने के कारण रेस्क्यू टीमों के पहुंचने में देरी हो रही है, बहुत जल्द रेस्क्यू टीमें वहां पर पहुंच जायेंगी और रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

You may have missed

Share