
जनपद में सुव्यवस्थित यातायात, बेहतर पार्किंग प्रबंधन और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को पुलिस कार्यालय में सीएलजी (Community Liason Group) गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग श्री संतोष रावत की उपस्थिति में सम्पन्न हुई इस बैठक में कोतवाली रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर गहन मंथन हुआ।
गोष्ठी के प्रारम्भ में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा पूर्व में आयोजित बैठकों के कार्यवृत्त और उन पर की गई सार्थक कार्यवाहियों का विवरण साझा किया गया। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु कस्बा रुद्रप्रयाग की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना रहा। इस दौरान सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने तथा पार्किंग स्थलों के चिन्हीकरण पर विस्तृत चर्चा हुई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतोष रावत ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त करते हुए बताया कि नगर में पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु आर्मी बैंड के समीप, डाट पुलिया एवं पेट्रोल पम्प के पास पार्किंग स्थलों के विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार है, जिस पर नगर पालिका स्तर से कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा के दृष्टिगत नगर में आने वाले बाहरी व्यक्तियों के अनिवार्य सत्यापन हेतु पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने पर सर्वसम्मति बनी।
पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और व्यापारियों को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। उन्होंने अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इस गोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, वरिष्ठ नागरिक व व्यापारी माधो सिंह सहित जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारी, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी पक्षों ने रुद्रप्रयाग को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

More Stories
ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के लगातार प्रयासों से 01 वर्ष से गुमशुदा महिला की उत्तर प्रदेश से हुई सकुशल बरामदगी, महिला को सुरक्षित बरामद कर महिला के स्वेच्छानुसार पुलिस द्वारा की गई आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।
कार सवार और बुलेट चालक को महंगा पड़ा शराब पीकर वाहन चलाना, पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर वाहन किये जब्त !
ग्रामीण आजीविका को मिला संबल, रीप परियोजना से 1575 ग्रामीणों को मिले कृषि यंत्र,स्मार्ट मोबाइल के साथ 42 पशु सखी करेंगे पशुओं का बेहतर इलाज,ग्रामीण विकास के लिए पशु सखी से बेहतर विकल्प कोई नहीं-गणेश जोशी !