
हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लि.) में वर्तमान में अवर अभियंता (वि. एवं यां) के 129 पद तथा जानपद के 5 पद रिक्त चले आ रहे हैं,जिनसे कुछ पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने हैं तथा कुछ पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने हैं , लेकिन अभी तक भर्ती/ पदोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई, जिसकी वजह से डिप्लोमा/ डिग्री धारी युवाओं के साथ-साथ पदोन्नति के इंतजार में बैठे कार्मिक भी परेशान हैं | मोर्चा रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर शीघ्र ही शासन में दस्तक देगा |

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !