देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम-जन को जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को अपने- अपने क्षेत्रों में आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओ के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों/ स्कूल- कॉलेजो आदि जगहों पर जाकर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आज दिनांक: 22-01-26 को साइबर क्राइम सेल देहरादून द्वारा पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं, अध्यापकगणो तथा सीआरपीएफ/पुलिस विभाग के ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूटो को नशे के दुष्प्रभावों तथा साइबर अपराधों एवं उससे बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। नशे के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए छात्र/छात्राओं को समझाते हुए बताया गया कि कैसे नशे गिरफ्त में आकर मासूम बच्चे अपना भविष्य बर्बाद करते हुए अपराध की राह पर चलने को मजबूर हो जाते है।
सभी छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए उन्हें नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के उपायों की जानकारी देते हुए बताया की अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना एवं सोशल मीडिया पर निजी जानकारी देना गंभीर अपराध का कारण बन सकता है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को सकारात्मक सोच एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र/छात्राओं द्वारा नशा-मुक्त एवं साइबर-सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प लिया गया।

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी से डीआरएम, मुरादाबाद श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने की शिष्टाचार भेंट, सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल अवसंरचना को नई गति, पूर्ण व प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा