राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
दिनांक 11.02.2024 को ग्राम राजपुर रानीपुर निवासी असलम द्वारा अपने वाहन बुलेरो पिकअप चोरी होने संबंधी मुकदमा कोतवाली रानीपुर पर दर्ज कराया गया था।
वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरमादगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपालन में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए स्मार्ट पुलिसिंग कर पथरी रोह पुल तिराहे से 03 अभियुक्तों अब्दुल कादिर, गुलशान व अरशलान उर्फ अर्श को चोरी के वाहन बुलेरो पिकअप के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अल्टो कार भी बरामद की गई।
अभियुक्तों द्वारा उक्त वाहन बुलेरो पिकअप अपने एक अन्य साथी फिरोज के साथ मिलकर पशु चोरी करने के चोरी किया था।घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त फिरोज की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल निवासी मौ0 झौजियान पुरकाजी थाना पुरकाजी जिला मु0नगर (उ0प्र0)
2- गुलशान पुत्र इसरार निवासी ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ (उ0प्र) हाल निवासी दुर्गा कालोनी परीक्षितगढ थाना परीक्षित गढ जिला मेरठ
3- अरशलान उर्फ अर्श पुत्र महदूद निवासी ग्राम गढ पो0ओ0 गढमीरपुर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार
*बरामदगी-*
1- चोरी की महिन्द्रा बुलेरो पिकअप
2- घटना में प्रयुक्त अल्टो कार
*पुलिस टीम-*
1- SHO रानीपुर विजय सिंह
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 मनोज कुमार
4- का0 महेन्द्र तोमर
5- का0 हरीश राणा
6- का0 जोत सिंह
7- का0 दीप गौड
8- का0 विवेक
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने