September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली रानीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 5000 के ईनामी अपराधी को धर दबोचा लिया है पकड़ा गया आरोपी करीब 03 साल से लगातार फरार चल रहा था आपको बता दे की कोतवाली रानीपुर पर वर्ष 2022 में दिनांक 23.12.2022 को वादी मोहित चौहान पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सीतापुर, ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर अभियुक्त प्रवेश साबरी व अन्य के विरुद्ध आपसी मिलीभगत और षड्यंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर वादी से कुल ₹42,16,000/- (बयालिस लाख सोलह हजार रुपये) की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा अपराध सं0–634/22, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत किया गया था।पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर उनकी लगातार तलाश की जाती रही। किंतु घटना का मास्टरमाइंड आरोपी प्रवेश साबरी वर्ष 2022 से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचता रहा। उसकी गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार छिपता रहा। उसके विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया।लगातार प्रयासों के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए आज दिनांक 03.09.2025 को आरोपी प्रवेश साबरी पुत्र जमील अहमद, निवासी कुरैशीयो वाली गली, मुकर्रबपुर, पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष को ग्राम मुकर्रबुर पिरान कलियर से दबोचा।

*नाम पता इनामी*

प्रवेश साबरी पुत्र जमील अहमद निवासी कुरैशीयो वाली गली मुकर्रबपुर, पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार

उम्र-34 वर्ष

 

*पुलिस टीम*

1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर

2. उ0नि0 पूनम प्रजापति, एसआईएस शाखा—विवेचक

3. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल

4. हे0का0 विमल नेगी

5. का0 विवेक गुसांई

You may have missed

Share