September 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की रामनगर पुलिस ने दो चोरियो का किया खुलासा, चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शातिर चोर नसीम को किया गिरफ्तार,उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है आरोपी !

 

 

नैनीताल की रामनगर पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की गई लाखों के जेवरात, सिक्के और नकदी सहित काफी समान बरामद किया है दि0 23.08.2025 को वादी बृजमोहन गुरुरानी निवासी चोरपानी ने कोतवाली रामनगर में आकर तहरीर दी कि अज्ञात द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर सोने /चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के /बर्तन , 40,000 रुपये नगद , सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर तथा एयरटेल टी0टी0एच0 3061746352 का सैट टॉप बॉक्स आदि अन्य सामान चोरी किया गया। वादी की तहरीर के आधार पर *कोतवाली रामनगर* पर *एफ0आई0आऱ0 नं0 313/25 धारा 305(ए)/331(4) बी0एऩ0एस0 पंजीकृत* किया गया। दि0 28.08.25 को शाकम्बर दत्त बलुनी निवासी भरतपुरी ने भी अपनी तहरीर में अज्ञात द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से 70,000 रू0 नकद , सोने/चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी करना बताया। वादी की तहरीर के आधार पर *कोतवाली रामनगर* पर *एफ0आई0आर0 नं0 317/25 धारा 305(ए)/331(4) बी0एऩ0एस0* पंजीकृत किया गया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी, कोतवाली व निकटवर्ती क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो एक संदिग्ध अभियुक्त प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से चोरी की घटनाओं के संलिप्त अभियुक्त को *रेलवे क्रासिंग चोरपानी से गिरफ्तार* कर अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त दोनों अभियोगों में चोरी गयी धनराशि व सोने /चांदी के जेवर आदि बरामद किये गये। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास* की जानकारी करने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना भोजपुर , थाना भगतपुर , थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद तथा थाना रामनगर में चोरी , लूट, नकबजनी आदि के कुल 09 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त थाना भोजपुर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है

*नाम पता अभियुक्त -*

नसीम अहमद पुत्र मौ0 अली निवासी छोटी मस्जिद के पास शाहपुर मुस्तहकम पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0 ) उम्र – 33 वर्ष

आरोपी का आपराधिक इतिहास –*

1- FIR NO 180/23 धारा 380/411/457 भादवि व 3/4/25 शस्त्र अधि0 चालानी थाना भोजपुर , मुरादाबाद

 

2- FIR NO 380/23 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 चालानी थाना भोजपुर , मुरादाबाद

 

3- FIR NO 127/24 धारा 60(2) आब0अधि0 चालानी थाना भोजपुर , मुरादाबाद

 

4- FIR NO 34/23 धारा 380/457/411भादवि चालानी थाना भगतपुर , मुरादाबाद

 

5- FIR NO 45/23 धारा 380/457/411 भादवि चालानी थाना भगतपुर, मुरादाबाद

 

6- FIR NO 30/25 धारा 309(6),317(2) बी एन एस चालानी थाना डिलारी(उक्त अभियोग में अभियुक्त को बाद पुलिस एन्काउन्टर के गिरफ्तार किया गया ।

 

7- FIR NO 32/25 धारा 109 बीएन एस तथा 3/25/27 शस्त्र अधि0 चालानी थाना डिलारी

 

8- FIR NO 313/25 धारा 331(4)305ए/317(2) बीएन एस चालानी थाना रामनगर, नैनीताल

 

9- FIR NO 317/25 धारा 331(4)305ए/317(2) बीएन एस चालानी थाना रामनगर, नैनीताल

 

 

*अभियुक्त से बरामद चोरी के माल का विवरण –*

1- FIR NO 313/25 से सम्बन्धित माल – एक अदद मंगलसूत्र सफेद धातू, 05 जोड़ी पायल सफेद धातू, 02 सिक्के सफेद धातू, 02 जोड़ी बिछुवे सफेद धातू, 08 जोड़ी बच्चे के कड़े सफेद धातू, 02 अंगूठी पीली धातू, 01 जोड़ी कान के कुंडल पीली धातू, 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक आला नकब व कुल 25000/- रूपये नगद

 

2- FIR NO 317/25 से सम्बन्धित माल – 01 अदद गिलास, 01 अदद कटोरी चांदी, 01 अदद चम्मच चांदी, 05 जोडी पायल चांदी , 10 जोड़ी बिछुवे चांदी , 8 अदद सिक्के सभी सफेद धातु व 01 जोड़ी बड़ी व 01 जोड़ी छोटी कान की बाली पीली धातु तथा 02 लौग पीली धातू तथा 10,000 रुपये नगद

 

*गिरफ्तारी टीम –*

1-SHO अरुण कुमार सैनी-रामनगर

2-SI धर्मेन्द्र कुमार – रामनगर

3-SI सुनील धानिक – रामनगर,

4- उ0नि0 सुरभि राणा – रामनगर

5- उ0नि0 जोगा सिहं 6-कानि0 विपिन शर्म – रामनगर

7-कानि0 संजय दोसाद – रामनगर, 8-कानि0 संजय सिंह – रामनगर

9-कानि0 विजेन्द्र सिंह – रामनगर, 10-कानि0 भूपेन्द्र सिंह – रामनगर

11-कानि0 राजेश विष्ट – एस ओ जी हल्द्वानी,

12-कानि0 सन्तोष विष्ट – एस ओ जी हल्द्वानी

13-कानि0 इसरार नवी – सीसीटीवी टीम

 

*नोट:–* उक्त अनावरण मे पुलिस कर्मियो के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा 2500 रू0 की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

 

 

*मीडिया सैल*

*नैनीताल पुलिस।*

You may have missed

Share