August 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की रामनगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से चोरी के 18 वाहन किये बरामद

 

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

नैनीताल की रामनगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है पुलिस को पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी के 18 वहां भी बरामद हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रामनगर में पूर्व में हुए वाहन चोरियों के सम्बन्ध में वादीगण 1- नईम पुत्र श्री अब्दुल रहीम पता ग्राम तेलीपुरा पो0 रामगनर, 2-हरी सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी काशीपुर रोड रामनगर , 3- मोहन कुमार पत्र श्री सतीश कुमार निवासी बाल्मिकी बस्ती बम्बाघेर, 4- सईद पुत्र हसन मौहम्मदी निवासी ग्राम शिवलालपुरपाण्डे शिव कालोनी तेलीपुरा रोड रामनगर, 5- जितेन्द्र मोहन नेगी पुत्र स्व0 श्री थान सिंह नेगी नि0 मेन रानीखेत रोड दुर्गापुरी लखनपुर रामनगर, 6- सद्दाम पुत्र श्री निसार अहमद पता निकट छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी कोतवाली/तहसील रामनगर की लिखित तहरीर पर कोतवाली रामनगर मुकदमा एफ आई आर नं0 130/25 , एफ आई आर नं0 175/25 , एफ आई आर नं0 176/25, एफ आई आर नं0 177/25, एफ आई आर नं0 178/25 तथा एफ आई आर नं0 184/25 धारा 303(2) बी एन एस पंजीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त थाना मुखानी में एफ आई आर नं0 34/25 धारा 303(2)बी एन एस तथा थाना कालाढुंगी में भी एफ आई आर नं0 65/25 धारा 303(2) बी एन एस पंजीकृत किये गये ।

 

उपरोक्त पंजीकृत मामलों के सफल अनावरण हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी* को विशेष टीम गठित कर अभियोग से सम्बन्धित वाहनों की बरामदगी एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में एसपी सिटी द्वारा *श्री सुमित पाण्डे सीओ रामनगर* एवं *श्री अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर* के पर्यवेक्षण में *वरिष्ठ उ0नि0 मनोज नयाल* के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें कुछ संदिग्धों को चोरी के वाहनों को ले जाते हुए देखा गया । जिसके पश्चात संदिग्धों की शिनाख्त व माल मुकदमाती की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 28.05.25 को ज्वाला वन क्षेत्र छोई के पास से माह मई मे चोरी हुई बुलट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने साथियों आकाश,दीपक, राजवीर सिंह उर्फ राजू व विजय के मिलकर मोटर साइकिल चोरीयां करने तथा उन्होंने रामनगर, काशीपुर,मुरादाबाद , ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्रों से उक्त मोटर साइकिलें चोरी करने की बात स्वीकारी तथा उन मोटर साइकिलों को ज्वालावन छोई क्षेत्र में जंगल में झाडियों में 17 मोटर साइकिलों को छिपाने की बात कहते हुए बरामद कराने की बात कही । जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्त की निशानदेही पर ज्वालावन क्षेत्र में झाडियों से करीब 17 अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद करायी गयीं ।

 

*बरामदगी –*

चोरी की कुल 18 मोटर साइकिलें (अनुमानित किमत लगभग 20 लाख रुपये )

 

*वाहनों का विवरण:–*

1-अपाची RTR 160 रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MD634BE48H2C11970 इंजन नं0 BE4CH201281

*2-* मो0सा0 बुलेट रॉयल इन्फील्ड 350 रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस न0 ME3U3K5F1P004847 इंजन नं0 U3K5F1PE380325

 

*3-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 MBLHA10EZAHM14731 व इंजन नं0 HA10EFEHM37961 है

 

*4-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLHAW113MHG70534 व इंजन न0 HA11EVMHG55468

 

*5-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट, चेचिस न0 MBLHAR08XJHE35916 व इंजन न0 HA10AGJHEC9869

 

*6-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेचिस न0 MBLHA10CGGHKF5350 व इंजन न0 HA10ERGHK83950 है

 

*7-* हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नं0 MBLHAW123NHL25804 व इंजन न0 HA11EDNHL14127 है

 

*8-* हीरो स्पलेण्डर प्स रंग काला चेचिस न0 MBLHAW121MHSC1285 व इंजन HA11EDMHJA2860

 

*9-* हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला नम्बर UP22AJ5229 , चेचिस न0 MBLHA10AMCHL37899 है इंजन न0 HA10EJCIIL73714

 

*10-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नं0 MBLHAR077JHD52290 व इंजन न0 HA10AGJHD65482

 

*11-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेचिस न0 MBLHAR086JHG10811 व इंजन न0 HA10AGJHG58663

 

*12-* हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस न0 MBLHAW119NHG77831 व इंजन न0 HA11EVNHG36597

 

*13-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग आसमी बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW237 PHJA6981 व इंजन नम्बर HA11E8PHJA6009

 

*14-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस न0 MBLHAR070JHE05539 व इंजन न0 HA10AGJHE05964

 

*15-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट जिस पर सफेद लेमिनेशन हुआ है चेचिस नम्बर MBLHAR080HHE00828 व इंजन नम्बर HA10AGHHEA0149

 

*16-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस न0 MBLHAW112NHFA5720 व इंजन नम्बर HALLEVNHF65

 

*17-* मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0 MBLHAW09XKM6180 व इजन न0 HAIOAGKHMA2115

 

*18-* बुलेट मोटर साइकिल रंग काला चेसिस नम्बंर ME3U3S5F2LC906829

गिरफ्तार अभियुक्त –

अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरु पुत्र स्व0 रेशम सिंह निवासी कोसी नदी किनारे ग्राम गोबरा थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर ।

 

*पुलिस टीम का विवरण:–*

1-व0उ0नि0 –II मनोज सिह नयाल

2-उ0नि0 जोगा सिंह

3-कानि0 विपिन शर्मा

4- कानि0 संजय सिंह

 

*नोटः-* उक्त घटनाओं के अनावरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2,500 रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी है तथा होटल एसोशिएसन रामनगर द्वारा उक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए घटना का अनावरण करने वाली टीम को 11,000 रुपये नगद देने की घोषणा की गयी है ।

 

You may have missed

Share