रिपोर्ट: नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: रमजान माह में सरकारी आदेशों का पालन करवाने को कोतवाली रानीखेत में मुस्लिम समाज को आगाह किया गया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी तपेश कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगो को मस्जिदों में कोई ग्रुप कार्यक्रम न करने, घर के भीतर ही नमाज अदा करने या भोजन वगेरह करने की बात कही।
लाउड स्पीकर का इस्तेमाल न करने को कहा। साइरन मध्यम स्वर में सुबह सांय बजाया जा सकता है। सभी ने सरकारी आदेशों के तहत रमजान मनाये जाने की सहमति दी। करोना वायरस से बचाव के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है।
More Stories
एसएसपी मुज़फ्फरनगर के आदेश पर एसपी सिटी के नेतृत्व में कांवड मार्ग पर चलाया सघन चेकिंग अभियान,बिना साइलेन्सर चलायी जा रही मोटरसाईकिलों में पुनः लगवाए साइलेन्सर और लाठी डन्डो को किया जब्त !
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !