रिपोर्ट: नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: रमजान माह में सरकारी आदेशों का पालन करवाने को कोतवाली रानीखेत में मुस्लिम समाज को आगाह किया गया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी तपेश कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगो को मस्जिदों में कोई ग्रुप कार्यक्रम न करने, घर के भीतर ही नमाज अदा करने या भोजन वगेरह करने की बात कही।
लाउड स्पीकर का इस्तेमाल न करने को कहा। साइरन मध्यम स्वर में सुबह सांय बजाया जा सकता है। सभी ने सरकारी आदेशों के तहत रमजान मनाये जाने की सहमति दी। करोना वायरस से बचाव के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है।
More Stories
ज़िलाधिकारी सविंन बंसल ने खनन माफियाओं पर चलाया कानून का सख्त हंटर, अवैध खनन, भण्डारण एवं निर्धारित क्षमता से अधिक खनन एवं परिवहन पर सीधा दर्ज होगा बीएनएस में मुकदमा और वाहन जब्त।
दुःखद : भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 25 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
क्रिसमस डे की आड मे हुडदंग करने वालो की नही होगी खैर, राजधानी के हर चौक चौराहे पर दिखी पुलिस की चुस्ती, एसएसपी देहरादून ने खुद सडक पर उतर कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधिनस्थो को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।