August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा पत्र,22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिया सुझाव ,प्रदेश भर मे सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का किया आग्रह।

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने 22 जनवरी को राज्य सरकार से अवकाश रखने का आग्रह किया है। डा.नरेश बंसल ने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भी लिखा है।डा.नरेश बंसल ने अपने पत्र में कहा कि 22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। जिसकी उत्तराखंड समेत पूरे विश्व मे भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है ,पूरा विश्व इस समय राम – मय है। आस्था और विश्वास का यह महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर व्यक्ति 22 जनवरी का कार्यक्रम देखने को उत्सुक है व प्रत्येक रामभक्त इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना चाहता है।

उत्तर प्रदेश,हरियाणा आदि प्रदेशों मे 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ताकि लोग धूमधाम से यह उत्सव मना सके । डा.नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री द्वारा इस संदर्भ में पूर्व में की गई घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमी है यहां के लोगो के मन में सनातन बसा है। निश्चित रुप से यहां से एक विशेष संदेश अयोध्या धाम जाना चाहिए व उत्तराखंड का संपूर्ण जनमानस व रामभक्त इस पावन पुण्य आयोजन का साक्षी बने इसमे सार्वजनिक अवकाश के माध्यम से सरकार का सहयोग अपेक्षित है।

You may have missed

Share