November 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की राजपुर पुलिस ने एसओंजी की मदद से जान से मारने की नियत से फायर करने वाले तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार,

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

देहरादून की राजपुर पुलिस ने एसओंजी की मदद से जानलेवा हमला करने के 3 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने पुराने लेन – देन के विवाद के चलते वादी को जान से मारने की नीयत से फायर किया था पुलिस को आरोपीयो के पास से USA मेड एक अवैध पिस्टल घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक जिंदा कारतूस तथा वरना गाड़ी को बरामद किया है आपको बता दे की वादी अमान चौधरी ने थाना राजपुर पर तहरीर दी कि वाटिका सोसायटी मसूरी रोड के पास अज्ञात कार सवार व्यक्तियों द्वारा उसे जान से मारने की नीयत से उस पर पिस्टल से फायर किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 – 187/25 धारा 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों पर थाना राजपुर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल तथा उसके आस- पास मसूरी रोड, सिनोला रोड, मसूरी डायवर्जन, कैनाल रोड आदि जगह पर लगे लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी व मुखबिर की सूचना पर दिनांक – 26/09/25 को बड़ा मोड ओल्ड मसूरी रोड के पास से घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1- आसिफ कुरैशी उर्फ आशु 2- शुभम सती तथा 3- शाहरुख हुसैन को घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक जिंदा कारतूस तथा वरना गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध पिस्टल की बरामदगी पर अभियोग में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त मौ0 सोहेल का नाम प्रकाश में आया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

*पूछताछ का विवरण:-*

 

अभियुक्त आसिफ कुरैशी से पूछताछ में पुलिस टीम को जानकारी मिल कि लगभग 01 वर्ष पूर्व अभियुक्त द्वारा वादी अमान चौधरी को 15.35 लाख रुपए उधार दिए गए थे, परन्तु कई बार वापस मांगने पर भी अमान चौधरी द्वारा अभियुक्त के पैसे नहीं लौटाए गए। जिससे समय पर पैसे ना मिलने के कारण अभियुक्त की बहन की शादी टूट गई। इस बात को लेकर अभियुक्त आसिफ वादी से काफी ज्यादा नाराज था। कुछ दिन पूर्व अभियुक्त आसिफ को अमान चौधरी के देहरादून आने की जानकारी मिली जिस पर उसे सबक सिखाने की नीयत से अभियुक्त आसिफ द्वारा अपने अन्य साथियों सोहेल, शुभम सती व शाहरुख हुसैन से संपर्क किया तथा अमान चौधरी से हुए पैसों के लेन- देन के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए अमान के देहरादून वापस आने के बारे में बताया गया। जिस पर चारों अभियुक्त सोहेल की वरना कार से अमान चौधरी की तलाश में निकल पड़े।

रात्रि के समय अमान चौधरी के अपनी थार गाड़ी से सिनोला तिराहे की तरफ जाने के दौरान अभियुक्तों द्वारा उसे रोक लिया तथा शुभम सती द्वारा अपने पास रखी पिस्टल से उस पर फायर कर दिया, किंतु फायर के मिस होने का फायदा उठाते हुए अमान चौधरी मौके से भाग गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

1- आसिफ कुरेशी उर्फ आशु उर्फ वाशिद पुत्र रिजवान कुरैशी निवासी मकान नंबर 43 शालीमार होटल वाली गली, नया नगर मस्जिद के सामने, इनामुला बिल्डिंग के पास, कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र- 23 वर्ष

2- शुभम सती पुत्र शंभू प्रसाद सती निवासी ग्राम माडखी तहसील नंदा नगर, जनपद चमोली, हाल पता लेन नंबर 9 अमन विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष।

3-शाहरुख हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी मानसिंह वाला शिव मंदिर के पास, थाना डालन वाला, देहरादून, उम्र 26 वर्ष।

 

*वांछित अभियुक्त:-*

 

मोहम्मद सोहेल

*बरामदगी:-*

 

1- 01 अवैध पिस्टल (Auto natilpistal made in USA)

2- 01 जिंदा कारतूस

3- वरना गाड़ी नंबर: यू0के0-07-एएक्स-2727

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- उ0नि0 शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष राजपुर

2- उ0नि0 विजेंद्र कुमाई, व0उ0नि0 थाना राजपुर

3- उ0नि0 नरेंद्र कोटियाल ,चौकी प्रभारी कुठाल गेट

4- उ0नि0 बलबीर सिंह

5- हे0कां0 दर्शन देवली

6- कां0 सत्येंद्र

 

*एसओजी टीम :-*

 

1-निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी

2- कां0 ललित कुमार

3- कां0 अमित कुमार

4- कां0 पंकज

5- कां0 विपिन

6- कां0 आशीष शर्मा

You may have missed

Share