
जनपद देहरादून मे चोरी नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतु पूर्व मे जेल गये अपराधियों के विरुद्ध सत्यापन करने व वर्तमान स्थिति की जानकारी करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा* आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया गया
गठित टीमों द्वारा आज दिनांक 21-06-23 को रात्रि मे रात्रि गस्ती पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त कुलदीप व राहुल को चैकिंग के दौरान शिव मंदिर एनआईबीएच के पास राजपुर रोड से संदिग्ध अवस्था मे घूमते पाये जाने पर अभियुक्त गणो के कब्जे से एक -एक अवैध खुखरियों को बरामद कर दोनो अभियुक्तो को धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम मे गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त गण रात्रि में चोरी करने के इरादे से अपने पास खुकरी लेकर घूम रहे थे समय रहते पुलिस टीम द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया!
जिस संबंध में थाना राजपुर पर अभियुक्त गण कुलदीप व राहुल के विरुद्द धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त गणों के पूर्व आपराधिक रहा है ये आरोपी पहले भी चोरी और अन्य अपराधो मे जेल की हवा खा चुके है।
*अभियुक्त का नाम पता*
===================
*1-कुलदीप उर्फ जुड़ी पुत्र टीकम सिंह निवासी राजीव नगर कंडोली थाना रायपुर जिला देहरादून उम्र 20 वर्ष*
*2-राहुल कुमार पुत्र सतीश निवासी नालापानी थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष*
*बरामदगी*
दो अदद अवैध खुखरी
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक सुमेर सिंह ,चौकी प्रभारी जाखन ,थाना राजपुर
2-कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह
3-पीआरडी राहुल, थाना राजपुर देहरादून।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार