January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजपुर पुलिस ने फर्जी कागज़ो से रजिस्ट्री करने वाला अभियुक्त किया गिरफ्तार,जालसाजी से जमीन बेचकर हडप लिये थे 92 लाखों-लाखं,बिजनौर का रहने वाला है आरोपी।


श्रीमती सविता कण्डेल पत्नी टेक प्रसाद निवासी कुल्हान, आई0टी0 पार्क राजपुर का एक शिकायती पत्र बाबत अभियुक्तगणों द्वारा षड्यंत्र कर वादिनी को भूमि विक्रय के नाम पर इस्लाम की पावर आफ अ्टोनी बनाकर कलुवा मिस्त्री को खड़ा कर कुल्हान राजपुर में एक जमीन की कूट रचित फर्जी अनुबन्ध कराकर वादिनी के साथ लगभग 21,00,000/- रुपये की धोखाधड़ी करना तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने व दिनांक 17-12-2022 को शिकायतकर्ता /वादी श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र निवासी कुल्हान 158 राजपुर का एक शिकायती पत्र बाबत अभियुक्तगणों द्वारा षड्यंत्र कर वादी को भूमि विक्रय के नाम पर इस्लाम की पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर कलुवा मिस्त्री को खड़ा कर कुल्हान राजपुर में एक जमीन की कूट रचित फर्जी विक्रय पत्र कराकर वादी के साथ लगभग 9200,000/- रुपये की धोखाधड़ी करना तथा वापस न लेने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रेषित किया गया था। उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला देहरादून द्वारा संपादित की गई । जांचोपरांत क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को समुचित धाराओं में थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किए जाने की संस्तुति की गई, तथा उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार उक्त प्रकरण की जांच रिपोर्ट व वादिनी सविता कण्डेल निवासी कुल्हान राजपुर जिला देहरादून की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 319/ 2022 धारा 420,467,468,471 120बी, 506 भादवि वादी श्री नरेंद्र सिंह के निवासी 158 राजपुर देहरादून की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 318/ 22 धारा 419/ 420/ 467/ 468 /471/ 120 भादवि चालानी थाना राजपुर जनपद देहरादून पंजीकृत हुआ था। अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित द्वारा संपादित की जा रही है। थाना राजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के पश्चात मामले का खुलासा करते हुए उपरोक्त मुकदमे से संबंधित

अभियुक्त अब्दुल खालिक पुत्र स्व जाहिर निवासी मुहल्ला हाथी मन्दिर निपटकर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 66 वर्ष

को दिनाँक 26-05-2023 को गिरफ्तार किया गया, जिसको आज माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।

*पुलिस टीम*

1- उ.नि./विवेचक धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर
2-का0 प्रदीप सिह थाना राजपुर

You may have missed

Share