*थाना राजपुर*
वादी कपिल ध्यानी पुत्र सुभाष ध्यानी नि0 विजय पार्क, लेन न0 – 11, वसंत विहार द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर गई कि उनके परिचित विशाल बढ़ाना निवासी पुरकुल कसीगा स्कूल, राजपुर द्वारा अपने किसी काम के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए उनसे उनकी गाड़ी माँगी थी, परंतु काफी समय बाद भी जब उसके द्वारा उन्हें गाड़ी वापस नहीं की गई तो अपनी गाड़ी वापस मागने पर विशाल द्वारा गाड़ी देने से इनकार कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। वादी के प्रार्थना पत्र पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 – 297/23 धारा 406/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त पिछले 02 माह से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियोग में नामजद अभियुक्त विशाल बढ़ाना पुत्र जगत सिंह बढ़ाना निवासी 135 गुनियाल गांव, जाखण, थाना राजपुर, जनपद देहरादून, उम्र 26 वर्ष, को वाहन संख्या UK 07 DR 4101 के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 विकेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी जाखन
2- कां0 सुरेंद्र कुमार
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त