December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायवाला पुलिस ने स्मैक तस्करी मे एक युवती सहित तीन को किया गिरफ्तार,स्कूटी के जरिए कर रहे थे स्मैक की तस्करी, करीब चार लाख रूपये की स्मैक की बरामद।

रेखा भंडारी (राष्ट्रीय दिया समाचार) ऋषिकेश

दिनांक 30.03.23 को पुलिस टीम द्वारा रेलवे अंडरपास रायवाला के नीचे हरिद्वार से आने वाले वाहनो / व्यक्तियो की चौकिंग के दौरान तो कुछ देर पश्चात ही हरिद्वार की और से एक महरूम रंग की स्कूटी पर दो युवक व एक युवती आते दिखाई दिये , जो पुलिस टीम को चौकिंग करता देख अंडरपास से 15-20 मीटर पहले ही अपनी स्कूटी मोडकर वापस जाने का प्रयास करने लगे, शक संदिग्धी प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल भागकर स्कूटी पर बैठे तीनो को वही पर पकड लिया । तीनो की मुट्ठी खुलवाकर देखा गया तो तीनो के हाथ में एक तरह की पारदर्शी पन्नी के अंदर डलीनुमा पदार्थ स्मैक मिला, मौके पर ही वजन किया गया तो तीनो अभियुक्तो से कुल 40 ग्राम स्मैक वरामद की गयी है ।

उपरोक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रायवाला पर ’मु0अ0सं0-57/2023,धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित मल्होत्रा आदि ’ पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ़्तार अभियुक्त गण

1-रोहित मल्होत्रा पुत्र दिनेश मल्होत्रा नि0-मौ0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से जीएमएस रोड थाना – कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
2.विक्की राणा पुत्र कुशलपाल नि0-ग्राम अगोध थाना निसिंग नियर शिव मन्दिर जिला करनाल हरियाणा उम्र-32 वर्ष ।
3-सुनैना मल्होत्रा पुत्री दिनेश मल्होत्रा निवासी मो0 गांधीग्राम गुरूद्वारे के पास से जीएमएस रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष।

 

बरामद माल-

कुल 40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत-4 लाख रु0)

1- रोहित मल्होत्रा के कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक
2- .विक्की राणा के कब्जे से 15 ग्राम अवैध स्मैक
3- सुनैना मल्होत्रा के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक
4- UK08 BB 0057 स्कूटी एक्टीवा ’

पूछताछ का विवरण’
’===================’

पूछताछ करने पर अभियुक्त गुणों द्वारा बताया गया कि चमगादड पार्किंग जो पन्तद्वीप पार्किंग के सामने हरिद्वार में जीतू उर्फ जीत जो मेरे रिश्ते मे जीजा लगते है और हरिपुर कला मे रहते है, स्मैक का काम करते है मेरे जीजा स्मैक लेकर आते है मेरे पास रख के चले जाते है दिनांक 30.03.2023 को मेरे पास रखी स्मैक को मुझे जीजा को देने जाना था जिस पर हम तीनो स्मैक लेकर स्कूटी से हरिपुरकला के लिए चल दिये जैसे ही हम मोतीचूर फ्लाईऔवर के अन्डर पास से हरिपुर के लिए मुडे सामने पुलिस दिखाई दी स्कूटी मै चला रहा था मैने अचानक ब्रेक मारकर वापस मुडने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने हम तीनो को पकड लिया ।

पुलिस टीम’
’=======’
1- उ0नि0 नीरज त्यागी
2- कानि0 1161 अनित कुमार
3-कानि0 787 दिनेश महर
4- म0कानि0 1267 नीतू

नोट- दिनाँक 30-03-2023 को एएनटीएफ़ और थाना रायवाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 01 किलो 11 ग्राम चरस (अनुमानित कीमत लगभग- 05 लाख रुपये) के साथ एक आरोपी को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया

नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त-
जावेद पुत्र समीर निवासी ‌ गांव‌ – धनपुरा थाना -पथरी हरिद्वार उम्र 29 वर्ष

You may have missed

Share