August 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायवाला पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की गयी 7 लाख रू0 कीमत की ट्रैकिंग मशीन की बरामद,

*घटना का विवरण:-* दिनांक 20/04/23 को थाना रायवाला पर वादी फूलचन्द्र मौर्य पुत्र हुवलाल नि0 विक्रमपुर धनपुर, हडिया, इलाहाबाद उ0प्र0 द्वारा नेपाली फार्म के पास से तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फाल्कन कम्पनी की ट्रेकिंग मशीन चोरी करने के सम्बन्ध में दी। दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 75/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोगो की विवेचना उ0नि0 सन्दीप देवरानी द्वारा सम्पादित की जा रही है।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में थाना रायवाला तथा एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को दिनांक: 26-04-23 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि जिन अभियुक्तों द्वारा दिनांक: 20-04-23 को नेपाली फार्म क्षेत्र से मशीन चोरी की गयी थी, वो उक्त मशीन को स्विफ्ट कार नं0: डीएल 09 सीएएस 7243 से भानियावाला की तरफ से हरिद्वार होते हुए दिल्ली ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ओणेंश्वर मन्दिर के पास हाइवे पर बैरियर लगाकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी। चैकिंग के दौरान देहरादून भानियावाला की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या: डीएल09सीएएस 7243 आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया, जिसमे तीन व्यक्ति बैठे थे, जिनसे नाम पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम रोहित उर्फ रोहित कटारिया पुत्र स्व0 प्रेमचन्द बताया, बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक पुत्र महेन्द्र कुमार तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मसरुर आलम उर्फ मंशूर पुत्र स्व0 मकसूद अली बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे एक काले-नीले बैग से डीजी ट्रेकर मशीन बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0स0 75/23 पंजीकृत किया गया था। तीनो अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- रोहित उर्फ रोहित कटारिया पुत्र स्व0 प्रेमचन्द नि0 पी0-7/17 मंगौलपुरी, थाना राजपार्क, दिल्ली 83 नार्थ वेस्ट, दिल्ली, उम्र 35 वर्ष
2- अभिषेक पुत्र महेन्द्र कुमार नि0 ग्राम गौठडा थाना डायना जयनाबाद जिला रैवाडी हरियाणा हाल पता पी-2, 460 सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष
3- मसरुर आलम उर्फ मंशूर पुत्र स्व0 मकसूद अली निवासी ग्राम बाद सोई थाना आबादपुर, जिला कटिहार, बिहार उम्र 32 वर्ष, हाल पता सुल्तानपुरी, दिल्ली बताया।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्त रोहित द्वारा बताया गया कि उसकी दिल्ली मंगोलपुरी में परचून की दुकान है तथा मसरूर आलम ड्रिलिंग मशीन ऑपरेटर है और अभिषेक दिल्ली सुल्तानपुरी में ई-रिक्शा चलाता है। मैने वर्ष 2019 में गुजरात से भी डीजी ट्रैकर मशीन चोरी की थी, जिस कारण मैं 2019 से 2022 तक तीन साल साबरमती जेल में बंद रहा, इसके बाद मंगोलपुरी आकर मेरे द्वारा परचून की दुकान खोली गयी थी, इस दौरान मेरी मुलाकात मसरूर और अभिषेक से हुई। कुछ समय पूर्व मुझे मेरे एक परिचित के माध्यम से पता चला कि ऋषिकेश क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है तथा वहां पर फाल्कन कम्पनी की ट्रेकिंग मशीन लगी है, जिस पर मैने अपने साथी मसरूर और अभिषेक से साथ मिलकर उक्त मशीन को चोरी करने की योजना बनाई। हमारी योजना थी कि हम उक्त मशीन को चोरी कर दिल्ली ले आयेंगे जहाँ हमें उक्त मशीन के आसानी से 03 से 04 लाख रू0 तक मिल जायेंगे। योजना के मुताबिक हम तीनों दिनांक: 15-04-23 को दिल्ली से मोटरसाइकिल से ऋषिकेश आये तथा रात्रि में मौका देखकर हमारे द्वारा उक्त मशीन को चोरी कर लिया गया, परन्तु जगह-जगह पुलिस की चैकिंग होती देख हमने उक्त मशीन को रानीपोखरी क्षेत्र में 07 मोड के जंगलो में छुपा दिया तथा वापस सहारनपुर होते हुए दिल्ली चले गये। आज हम तीनो मेरी स्विफ्ट कार से उक्त मशीन को दिल्ली ले जाने के लिये वापस आये थे।

*बरामदगी विवरण:-*

(01) -फाल्कन कम्पनी की ट्रेकिंग मशीन *(कीमत 07 लाख रूपये बरामद)*
(02) – स्विफ्ट कार न0: डीएल 09 सीएएस 7243

*पुलिस टीम :-*

(01) उ0नि0 सन्दीप देवरानी
(02) उ0नि0 नीरज त्यागी
(03) कानि0 787 दिनेश महर
(04) कानि0 1392 अर्जुन
(05) कानि0 78 सुबोध नेगी
(06) कानि0 1151 अनीत कुमार

*एस0ओ0जी टीम*

1-उ0नि0 दीपक धारीवाल
2-कां0 1185 नवनीत सिंह
3-कानि0 1720 सोनी
4-कानि0 823 मनोज

You may have missed

Share