December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने होटल और ढाबो पर शराब पिलाने वालो के खिलाफ की कार्यवाही, शाम होते ही छलकने शुरू हो जाते थे जांम,4ढाबा संचालको को गिरफ्तार कर लगाई अवैध बार पर लगाम।

रायपुर पुलिस काफी समय से शराब के ठेको और सडक किनारे होटलो पर शराब परोसने की शिकायते मिल रही थी जिसके बाद रायपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र मयूर विहार ,रायपुर,चूना भट्टा तथा मालदेवता क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट्स /होटल/ ढाबों में चेकिंग की गई , संचालको द्धारा ग्राहकों को अपने होटल,ढाबा,रेस्टोरेंट में शराब पिलाये जाने पर सभी संचालकों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*

1-राहुल पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी अपर अधोईवाला उम्र 27 वर्ष
2 सुरेंद्र भारद्वाज पुत्र शमशेर भारद्वाज निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार रायपुर
3 सचिन कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी ऋषि नगर रायपुर
4 रामपाल पुत्र बलवीर निवासी जमोला टिहरी गढ़वाल थाना मुनि की रेती

*पुलिस टीम*

हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह
हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश
हेड कांस्टेबल नरेश ले
कांस्टेबल हिमांशु
कांस्टेबल हेमराज
कांस्टेबल प्रदीप
कांस्टेबल प्रमोद
कांस्टेबल सौरभ वालिया

You may have missed

Share