देहरादून की रायपुर पुलिस ने नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर शादी के लिये भगाकर ले जाने वाले आरोपी पर 6 धंटो मे ही शिकंजा कस दिया और नाबालिक को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी अभियुक्त ने इंस्टाग्राम में अपना हिन्दू नाम बदलकर नाबालिक युवती से दोस्ती की थी प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना रायपुर देहरादून में एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमे उनके बताया कि एक व्यक्ति जिसने अपना नाम बदलकर शिकायतकर्ता की नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसके क्रम में थाना रायपुर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे दिनांक 13.11.2023 को नामजद अभियुक्त को 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिक युवती को बरामद किया गया। पूछताछ पर जानकारी मिली कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इंस्टाग्राम में अपने दूसरे नाम से आईडी बनाई हुई है। इंस्टाग्राम से ही उसके द्वारा नाबालिक युवती से दोस्ती की थी और युवती को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जा रहा था। अभियुक्त वर्तमान में सुधोवाला में एक ढाबे में काम करता था।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
आसिफ पुत्र नसीम निवासी नियादरगंज थाना कोतवाली दादरी गौतमबुद्ध नगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1. Ssi नवीन जोशी
2. म0उ0नि0 हेमलता
3. कानि0 प्रमोद कुमार
4. कानि0 विनोद कुमार
More Stories
देहरादून के पल्टन बाजार मे नसेड़ी महिला का हाई वोल्टेज़ ड्रामा, सुनार की दूकान से चुरा ली थी दो सोने की अंगूठी, पकडे जाने पर दुकानदार और पुलिस के साथ की गाली गलौच , देखिए ड्रामे और गाली गलौच का वीडियो !
गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मासूम चेहरे की मुस्कान, कोतवाली क्षेत्र से गुम हुए 10 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद
सुनार की दुकान पर नशेड़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चोरी का लगा आरोप, पुलिस टीम के साथ भी की गाली-गलौज