एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने दो दिन पूर्व सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश जारी किए थे जिसके फल स्वरुप सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले लोगों पर तो लगाम लगी ही साथ ही साथ रायपुर क्षेत्र में जन सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश मे बिजनौर निवासी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी भले भी 50 सेकंड में लूट करने के बाद फरार हो गए ही लेकिन पुलिस की घेराबंदी के बाद मात्र एक मिनट की क्रॉस फायर में हुआ धराशायी हो गया सूत्रों के अनुसार रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाशों द्वारा* *चेकिंग बैरियर पर ना रुककर जंगल की तरफ भाग गए तो ,पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी बन्दुको का मुँह खोला तो मात्र 60 सैकेंड मे ही बदमाशों के होश फाकता हो गए इस गोली बारी के बाद पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा व 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए फिलहाल गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल मे भर्ती कराया गया है *मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के है शातिर अपराधी जिनपर कई अभियोग दर्ज होने की मिल रही जानकारी*
*बदमाशो की पहचान साहिल पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष*
*2. कामिल पुत्र कयूम निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश 50 वर्ष*
More Stories
साथी फाउंडेशन का सरहानीय और अतुलनीय प्रयास, तीन दिनों में ही रोप दिये तीन सौ पेड, दरकते सरकते पहाड़ो पर लगाम लगाने के लिए वृक्षा रोपण का समझाया महत्व !
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस को मिली बडी सफलता,अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे बंगाली डॉक्टर बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से अवैध महत्वपूर्ण कागजात किये बरामद !
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !