*पोक्सो अधिनियम मे वांछित अभियुक्त को रायपुर पुलिस नें किया 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार_*
दिनांक 18.1.23 को वादिनी के द्वारा थाना हाजिर आकर एक किता तहरीर बाबत नामजद अभियुक्त द्वारा वादिनी के साथ शारीरिक शोषण करने के संबंध में लाकर दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 44/23 धारा 366A/376 भादवी व 5/6पोक्सो अधिनियम मैं अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन* तथा *पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के मार्गदर्शन मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित की पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 19.01.23 को अभियुक्त ध्रुव पुत्र राजेंद्र प्रकाश निवासी लाइब्रेरी रोड मसूरी हाल पता लेन नंबर 7 कंडोली काली मंदिर के पास उम्र 21 वर्ष को कंडोली बगीचे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है
*नाम पता अभियुक्त*
*ध्रुव पुत्र राजेंद्र प्रकाश निवासी लाइब्रेरी रोड मसूरी हाल पता लेन नंबर 7 कंडोली काली मंदिर के पास उम्र 21 वर्ष*
*पुलिस टीम*
म0उप निरी मोनिका
कॉन्स्टेबल रोबिन
कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !