
सारांश -देवभूमी उत्तराखंड को मर्यादित रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने “ऑपरेशन मर्यादा” चलाने के आदेश जारी किये थे जिसके अंतर्गत रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कि है जिसमे मालदेवता सोंग नदी मै शराब पीने वाले व हुड़दंग करने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया गया है साथ ही 58 व्यक्तियों का किया चालान कर उनसे 14500/- रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है।

विस्तार = पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को *ऑपरेशन मर्यादा* के अंतर्गत धार्मिक स्थलो व पर्यटक स्थलो पर शराब पीने वालो, हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे,
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी रायपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे टीम गठित कर पर्यटक स्थल मालदेवता मै *ऑपरेशन मर्यादा* के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा पर्यटक स्थल मालदेवता मे सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल ढाबा व सोंग नदी मे अभियान चलाकर कर प्रभावी चेकिंग की गई। चेकिंग दौरान सोंग नदी मे शराब पीने वाले व शराब पीकर हुड़दंग करते हुये कई व्यक्ति पाये गये । जिस पर पुलिस टीम प्रभावी कार्यवाही करते हुये मालदेवता सोंग नदी मे शराब पीने वाले व हुड़दंग करने वाले 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, तथा 58 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट मे चालान कर उनसे 14500/- रूपये जुर्माना वसूला गया। सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी गलती मानी। सभी को दोबारा ऐसा न करने की नसीहत दी गई। स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की गई। अभियान लगातार जारी है।
*पुलिस टीम*
1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी
2-उप निरीक्षक राकेश पुंडीर चौकी प्रभारी बालावाला
3-उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार
4-उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता
5. उ0नि0 रमन बिस्ट
6- हेड कांस्टेबल प्रदीप
7- हेड कांस्टेबल अंकित
8-का0 दिगपाल
9-का0 हिमांशु
10- का0 राजेश रावत
11-का0 किशनपाल
12-का0 विनोद
13-का0 आशीष
14. म. का0 दीपिका
15. म. का0 शोभा

More Stories
देहरादून आईएसबीटी पर जिलाधिकारी के दौरे का दिखा असर,आईएसबीटी पर निकासी गेट खुलने के साथ है पार्किंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू !
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल