देहारादून का रायपुर क्षेत्र अपनी शान्त वादीयो और हरी भरी पहाडीयो के चलते शराबियो की मुफीद जगह बन चुकी थी जहा पर शाम ढलते ही जगह जगह सडक किनारे लोग अपनी गाडीयो मे या फिर पेड़ के तले मयखाना सजा लेते थे जिसके चलते महिलाओ और लडकियो का आना जाना दूभर हो जाता था क्षेत्रवासियो के विरोध करने पर ये नशाखोर लोग विरोध करने वालो पर रौब गालिब कर विरोध करने वालो को दूर तक खदेड कर आते थे लेकिन जब ये मामला एसएसपी देहरादून अजय सिंह के संज्ञान मे आया तो उन्होने थाना रायपुर को निर्देशित किया कि इन लोगो पर कडी कार्यवाई करते हुए क्षेत्रवासियो को राहत दिलाये कप्तान का आदेश होते ही थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने अपने अधिनस्थो को साथ लेकर माह अगस्त 01 से 30 दिसंबर तक इन लोगो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए पुलिस अधिनियम में जो चालान किये उनका ब्योरा है।
अगस्त – चालान-295, रुपए- -88250/,
(2)सितंबर -चालान-580, रुपए-177250/,
(3)अक्टूबर – चालान-788, रुपए277500/,
(4)नवंबर- चालान-572, रुपए- 215750/,
(5) दिसंबर-चालान-538, रुपए-215500/,
अगस्त से दिसंबर 2024 तक कुल चालान- 81 p Act –
2773 , रुपए – 974250/(नौ लाख, चौहत्तर हजार, दो सौ पचास),
धारा-185 एमबी एक्ट ,माह नवंबर, चालान-100(10 लाख रुपए जुर्माना अध्यारोपित),
धारा-185 एमबी एक्ट माह दिसंबर ,चालान-87( 08 लाख 70 हजार रुपए जुर्माना अध्यारोपित किया गया जिसके बाद से थाना रायपुर क्षेत्र मे रहने वाले राजीव भार्गव, डाक्टर अरविंद चौधरी,ग्रहणी पिंकी गौड,और समाज सेविका गुड्डी चौधरी सहित दर्जनो लोगो ने राहत की सांस लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप नेगी और चौकी मयूर विहार इंचार्ज मिथुन कुमार सहित पूरे स्टाफ का आभार जताते हुए भविष्य मे भी ऐसे वातावरण की उम्मीद लगाई है।
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी