*रायपुर पुलिस की नशा तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही, 01 नशा तस्कर को 10.48 ग्राम स्मैक , क़ीमत एक लाख (1,00000/- रु0) के साथ किया गिरफ्तार*
===================================
*वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून
द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थानाक्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर * के मार्गदर्शन व *क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी * के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर* द्वारा दिनाँक 20/02/23 को टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचनातंत्र मजबूत करते हुये महाराणा प्रताप चौक से 200 मीटर आगे मालदेवता की तरफ के एक अभियुक्तगण *विवेक उर्फ सनी रामगढ़ पुत्र स्वर्गीय ओम चंद्रगढ़ निवासी निकट लक्ष्मी नारायण मंदिर पुराना बस स्टैंड रायपुर उम्र 32 वर्ष को 10.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्तराष्ट्रिय मार्किट में उक्त स्मैक की कीमत 1,00000/- रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
*पूछताछ का विवरणः*- पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया की वे 3-4 माह पहले तक अपनी टैक्सी चलता था जैसे उसने अब बेच दिया है। स्मैक बेचकर अच्छी कमाई हो रही थी। वह करनपुर से एक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर महाराणा चौक व अन्य स्थानों में नशे के आदी लोगों को बेचा करता था । जिससे उनको अच्छी खासी इन्कम हो जाती थी। जिसको स्मैक बेचैनी होती थी उससे व्हाट्सएप कॉल किया करता है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
1- **विवेक उर्फ सनी रामगढ़ पुत्र स्वर्गीय ओम चंद्रगढ़ निवासी निकट लक्ष्मी नारायण मंदिर पुराना बस स्टैंड रायपुर उम्र 32 वर्ष*
*व्यवसाय* – टैक्सी चालक
*बरामदगी*
10.48 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 100000 रुपये
*मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी*
1. श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।
2. श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून।
*पुलिस टीम*
प्रभारी पुलिस टीम -So कुन्दन राम
1- SSI आशीष रावत
2-si राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता
3. Si नवीन जोशी
4-हेड कांस्टेबल प्रदीप
5- हेड कांस्टेबल मुकेश
6-कांस्टेबल 1745 संतोष
7-कांस्टेबल शाहिद जमाल
8- कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया
9- कॉन्स्टेबल अजय
10-कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद