December 27, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने अभियान चला कर पकडे दो स्मैक तस्कर,120000रू0 की स्मैक हुई बरामद, दुकान नाई की और बेच रहे थे स्मैक।

हिमांशु गौड  (राष्ट्रीय दिया समाचार)

 थाना रायपुर, जनपद देहरादून

*रायपुर पुलिस की नशा तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही, 02 नशा तस्करो को 11.80 ग्राम स्मैक (क़ीमत 120,000/- रु0) के साथ किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज़*
===================================

*वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक * जनपद देहरादून महोदय द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थानाक्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में  पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर  के मार्गदर्शन व *क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी  के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर* द्वारा दिनाँक 08/01/23 को टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचनातंत्र मजबूत करते हुये शिवगंगा रोड मयूर विहार के पास से दो अभियुक्तगण *1 काशी यान पुत्र सलीम निवासी 62 पथरीबाग थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष*
*2 मोहम्मद फैजान पुत्र नईम अहमद निवासी सिंगल मंडी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष* को स्कूटी मे छुपा कर लायी जा रही 11.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्तराष्ट्रिय मार्किट में उक्त स्मैक की कीमत 1,20,000/- रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

*पूछताछ का विवरणः*– पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया की वे 6-7 माह से मजदूरी की आढ में वे स्मैक का कारोबार कर रहे थे तथा स्मैक को बरेली से लाकर देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में नशे के आदी लोगों को बेचा करते थे। जिससे उनको अच्छी खासी इन्कम हो जाती थी और कोई इन पर शक भी नहीं करता था।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================
1- **1 काशी यान पुत्र सलीम निवासी 62 पथरीबाग थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष*
*व्यवसाय* मजदूरी करता है

*2 मोहम्मद फैजान पुत्र नईम अहमद निवासी सिंगल मंडी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष**

*व्यवसाय* – सैलून की दुकान पथरीबाग चौक

*बरामदगी*
1. 11.80 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 45000 रुपये
2. Uk 07BJ. 4985 स्कूटी

*मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी*

1.  सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध, देहरादून।
2.  सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।
3. अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून।

*पुलिस टीम*
प्रभारी पुलिस टीम -So कुन्दन राम
1- SSI आशीष रावत
2-Si सतवीर सिंह
3-कांस्टेबल 653 दीप प्रकाश
4-कांस्टेबल 1745 संतोष
5-कांस्टेबल 233 किशनपाल
6- कॉन्स्टेबल 1012 रोबिन
7- कॉन्स्टेबल 1041 संदीप कंडारी
8- कॉन्स्टेबल 157 आशीष
9- कॉन्स्टेबल किरण एसओजी

You may have missed

Share