जनपद में नशा तस्करों, सट्टे की खाई बाड़ी के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी * के नेतृत्व में *थानाध्यक्ष थाना रायपुर* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 20.02.23 को महाराणा प्रताप चौक के पास
से अभियुक्त विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश निवासी रांझावाला थाना रायपुर देहरादून सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 9400/ रुपए नगद सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है|
*नाम पता अभियुक्त*
1- विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश निवासी रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
01- अभियुक्त विजय कुमार के कब्जे से खाई बाड़ी के 9400 / रू बरामद होना ।
*पुलिस टीम*-
01- उपनिरीक्षक नवीन जोशी
02- का 1562 अजय
03- का 1745 सन्तोष

More Stories
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प
अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का परचम, मुख्यमंत्री धामी ने एथलीट कलम सिंह बिष्ट को किया सम्मानित