September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने शातिर मोबाइल झपटकर को किया गिरफ्तार,बाईक से तुफान की तरह आकर मोबाइल झपटकर भूत की तरह हो जाता था फरार,पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को मोबाइल और बाईक सहित घसीट लाई हवालात।

आज के कुछ युवा नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध के रास्ते पर चल कर नशे का शौक पूरा करने के लिए तरह तरह की वारदातो को अंजाम देने भी नही चूकते है लेकिन ये आज के युवा भूल जाते है कि आज के हाईटेक जमाने मे अपराध कर के बचना लगभग ना मुमकिन हो गया है इसी तरह का एक युवा रायपुर पुलिस के हत्थे चढा है जो अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल झपटमारी जैसे अपराध को अंजाम दे गया प्राप्त जानकारी के अनुसार * दिनांक 22-09-2024 को वादिनी निवेदिता नेगी पुत्री गौर सिंह नेगी निवासी क्राँस 7 शास्त्रीपुरम, रायपुर देहरादून मूल पता ग्राम कुमोला, पो0 आँ0 पुरोला, तहसील पुरोला उत्तरकाशी द्वारा थाना रायपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 21-09-2024 को तपोवन क्रास रायपुर के पास एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर वादिनी का मोबाइल फोन लूट लिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर अन्तर्गत धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा पूर्व में चोरी/लूट की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तगणों का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 08-10-2024 को थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान शान्ति विहार पुलिया के पास से मो0सा0 सं0: यू0पी0-14- सीएम-4049 हीरो स्पेलण्डर पर सवार एक संदिग्ध रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त के कब्जे से युवती से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशा करता है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

आकाश पुत्र सरजू राम निवासी चूना भट्टा अधोईवाला, शक्ति विहार, रायपुर देहरादून, उम्र-21 वर्ष

 

*बरामदगी :-*

 

1- घटना में लूटा गया मोबाइल फोन रेडमी

2- एक मोटर साईकिल सं0: यू0पी0-14-सीएम-4049 हीरो स्पेलण्डर (घटना में प्रयुक्त )

 

*पुलिस टीम :-*

1- अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी

2- कानि0 धीरेन्द्र कुमार

3- कानि0 नन्द किशोर

You may have missed

Share