August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शाम होते ही मधुशाला सजाने वाले होटल रेस्टोरेंटो पर चला कानून का चाबुक, रायपुर पुलिस ने चार ढाबा रेस्टोरेंट संचालको को किया गिरफ्तार।

रायपुर पुलिस ने बिना लाइसेंस/परमिट के अपने होटल/ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर 04 होटल/ढाबा संचालको को गिरफ्तार कर आबकारी में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये है आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र मे होटल/ रेस्टोरेंट मे बिना परमिट, लाइसेंस के शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग 04 टीमें गठित कर रवाना की गई । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.03.2024 *थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना लाइसेंस के अपने होटल/ढाबों में शराब पिलाई जाने के संबंध में चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान रायपुर बाजार, रिंग रोड में चैकिंग के दौरान होटल/ ढाबों में शराब पिलाने वाले 04 होटल स्वामियों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध अलग-अलग आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियोग का विवरण
1- सागर सिंह कैन्थुरा पुत्र कल्याण सिंह निवासी नकरौंदा गुलरघाटी थाना रायपुर देहरादून

2- संजय कण्डपाल पुत्र भुवन चन्द निवासी आदर्श कालोनी रायपुर देहरादून

3- आकाश पुत्र छोटेलाल निवासी भरतूवाली गली रायपुर देहरादून
4-तेजपाल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी जीएमएस रोड भीमप्रस्त कावंली रोड देहरादून

पुलिस टीम
उ0नि0 दीपक गैरोला
कांस्टेबल बृजमोहन सिंह
कांस्टेबल प्रदीप कुमार
कांस्टेबल प्रमोद कुमार
कांस्टेबल रणजीत सिंह
कांस्टेबल प्रेम पंवार
कांस्टेबल दिनेश सिंह

You may have missed

Share