August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने नशीली दवाओ के सौदागर को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा मे नशे का सामान किया बरामद, गाजियाबाद से लेकर आता था युवाओ की नसो मे जहर घोलने का सामान।

थाना रायपुर द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है आपको याद होगा कि विगत माह में थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सपेरा बस्ती में रह रहे व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा दबिश देकर सत्यापन की कार्यवाही की गयी थी जिसके फलस्वरूप नशे की तस्करी को लेकर काफी सूचनाएं एकत्रित की गयी थी । इसी क्रम में दिनांक 01.08.2023 को थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुयी की एक व्यक्ति नशे के कैप्सूल व गोलियां की बडी खेप लेकर देहरादून आ रहा है । जिसके द्वारा उक्त नशे के कैप्सुल व गोलियों को सपेरा बस्ती व अन्य स्थानों पर पहुंचाए जानी है। उक्त नशे के कैप्सुल व गोलियां काफी कम दामों में खरीदकर उक्त व्यक्ति ऊंचे दामों में दून आकर बेचा करता है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये 02 पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्धारा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत आने जाने वाले दो स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग शुरू की गयी एवं आने-जाने वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी गयी । पुलिस टीम द्वारा नानकसर गुरुद्वारा रायपुर रोड देहरादून के निकट वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध स्कूटी UP 15 GE 4060 पर रोका एंव वाहन में बैठा व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो चालक द्वारा अपना नाम दिलशाद पुत्र सखी जान निवासी मुन्नालाल मनावा मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 33 वर्ष बताया जिसके कब्जे से नशे की प्रतिबन्धित DICYCLOMINE के 384 कैप्सूल तथा ALPRAZOLAM की 480 गोलियाँ बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रायपुर में NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे आज दिनांक 02.08.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

*पूछताछ का विवरण* – अभियुक्त द्धारा पूछने पर बताया कि मैं मेरठ का मूल निवासी हूँ । वर्तमान में डासना गाजियाबाद में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ किराये के मकान में रह रहा हूँ । मैं चाऊमीन की दुकान में काम करता हूँ । तथा नशे के लिए कैप्सुल व गालियों का प्रयोग करता हूँ । गाजियाबाद में स्थित मेडिकल स्टोर से मैं चोरी छिपे अपने प्रयोग के लिये नशे की कैप्सुल व गोलियां लिया करता हूँ जिससे मेरी मेडिकल मालिक से अच्छी जान पहचान है । देहरादून में एक वर्ष पहले चूना भट्टा रायपुर में किराये के मकान में 10 वर्षों से रहता था जिससे मुझे देहरादून की अच्छी पहचान है । यहां नशे की आदि लोगों से मेरी पहली से जान पहचान है जिस कारण मैं दिनांक 01.08.2023 को गाजियाबाद मेडिकल स्टोर से नशे के कैप्सुल व गालियां खरीदकर उन्हे बेचने देहरादून आया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
================
1 दिलशाद पुत्र सखी जान निवासी मुन्नालाल मनावा मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 33 साल

*मार्गदर्शक व पर्यवेक्षण अधिकारी*

1- श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून
2 मिथिलेश कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून
3 मति पूर्णिमा गर्ग क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून

*पुलिस टीम*
———————————————–
1-थानाध्यक्ष कुंदन राम
2-एसएसआई नवीन जोशी
3-उप निरीक्षक रमन बिष्ट
4-हेड कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश
5-हेड कांस्टेबल संतोष
6-कानि0 अजय कुमार
7-कानि0 सौरभ वालिया
8-कॉन्स्टेबल प्रमोद
9-कॉन्स्टेबल रंजीत

You may have missed

Share