
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, लेकिन कोटद्वार का आबकारी विभाग कहां है और कहां है आबकारी निरीक्षक। आबकारी निरीक्षक है कौन, यह कोई नहीं जानता है, जबकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और कोटद्वार का आबकारी विभाग और आबकारी निरीक्षक गहरी नींद में सोया हुआ है। जो शराब पौड़ी पुलिस ने पकड़ी है। आखिर वह शराब कोटद्वार आबकारी विभाग की यहां कोड़िया स्थित चैक पोस्ट को पार करके धुमाकोट, पांबों और कोटद्वार कलालघाटी तक कैसे पहुंची? आबकारी विभाग पर जहां सवाल उठते हैं, वहीं उसकी जवाबदेही भी बनती है। थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नई बस्ती रिंगल्टी से अभियुक्त अनिल कुमार को 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पौड़ी की चौकी पाबों पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग सिमखेत पुल के पास से अभियुक्त राकेश सिंह को 60 पब्बे (सोलमेट व्हिस्की) अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कोतवाली कोटद्वार की चौकी कलालघाटी पुलिस टीम द्वारा कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रदीप कुमार को 60 पब्बे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

More Stories
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !
सूबे की बधहाल स्वस्थ सुविधा को लेकर हाई कोर्ट नैनीताल ने स्वास्थ्य महानिदेशक को फिर किया तलब,अगली 8 दिसंबर को सी एम ओ को कोर्ट मे पेश होने के दिये निर्देश !