पंजाब घराना संगीत अकादमी के तत्वाधान में पश्चिम पटेलनगर में शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित कार्यक्रम “आज़ादी का जश्न शहीदों को श्रद्धांजलि ” आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के आयोजन शुरू हो गए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है , संगीत की कोई जाति, कोई धर्म, कोई देश, कोई भाषा नहीं होती। वो जल की तरह निर्मल व हवा की तरह निश्चल होता है। धस्माना ने कहा कि हमारी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं, और हम शताब्दी की ओर अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में जहां आज हम देश के आज़ादी के लिए शहादत देने वालों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं ।

प्रतिभागियों की अकादमी अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौर व अन्य पदाधिकारियों ने की सराहना
इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौर व अन्य पदाधिकारियों ने देशभक्ति गीत व शब्द ज्ञान में दीपाली विश्वकर्मा , ग्रुप तबला सोलो में मनप्रीत कौर, सरबजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, हरमीत सिंह वाधवा,शगुन, सरनजीत सिंह, अजय जसप्रीत ने प्रतिभाग किया, ग्रुप गिटार में सचिन सती, अर्णव, धावनी ने व वायलिन में गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, व अवनी शर्मा सहित अन्य प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पटेलनगर के सदस्य सरदार जसविंदर सिंह मोठी, शुभम सैनी, सोनू काज़ी, प्रवीण कश्यप समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग व अकादमी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले अकादमी की छात्रा दीपाली ने “देह शिवा वरदान ईहे शुभ करमन से कबहुँ न टरूं” और संदेशे आते हैं मुझे तड़पाते हैं गा कर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। उसके बाद जूनियर वर्ग के छात्रों ने सामूहिक रूप से तबले पर अपना हुनर दिखा कर तालियां बटोरीं , सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने तबले पर तीन विलक्षण मध्यम व तुर्क बजा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अकादमी के छात्र छात्राओं के द्वारा गिटार , वायलिन व हारमोनियम बजा कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद