हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
The altis international school के द्वारा ईद से पूर्व नाट्य रूपांतरण के जरिए हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ने जैसा मंचन कराने पर कुछ अभिभावकों के द्वारा बच्चों को विद्यालय से निकालकर उनकी फीस वापस देने पर स्कूल प्रशासन ने विरोध और बदतमीजी की जिसको लेकर आज
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन और खंड शिक्षा अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन दिया कि आखिर यह किस प्रकार का चलन है विद्यालय में किताबें ही धर्म होती है लेकिन हिंदू बच्चों के ऊपर इस्लामिक मानसिकता थोपने का प्रयास क्यों किया जा रहा है
और इसमें सख्त कार्रवाई करने को लेकर बजरंग दल के जिला सह संयोजक शेखर बंसल जी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

एवं महानगर देहरादून में बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा के द्वारा उक्त विषय को डी जी एजुकेशन वंशीधर तिवारी जी तक पहुंचाया गया और मामले की गंभीरता को समझते हुए इसमें भी जांच हेतु निवेदन किया गया बजरंग दल के द्वारा हवाओं ने कि प्रदेश में जिस प्रकार से इस्लामी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं कहीं ना कहीं संबंधित महकमो की निष्क्रियता है चाहे वह शिक्षा विभाग हो या अन्य
वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से मजारे,मस्जिद मदरसे बन रहे हैं
जहां शिक्षा नीति को धत्ता बताकर ऐसे कार्य हो रहे हैं विभागीय कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है अगले चरण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का डेलिगेशन सीधे प्रदेश मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्तालाप कर प्रदेश की ऐसी निरंकुश गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निवेदन करेगा

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन