August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

निजी स्कूल मे हिन्दू बच्चो को मुस्लिम वस्त्र पहनाने पर भडका हिन्दू संगठनो का गुस्सा,स्कूल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन और नारेबाजी,खंड शिक्षा अघिकारी को ज्ञापन देकर की कार्यवाई की मांग,

 

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

The altis international school के द्वारा ईद से पूर्व नाट्य रूपांतरण के जरिए हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ने जैसा मंचन कराने पर कुछ अभिभावकों के द्वारा बच्चों को विद्यालय से निकालकर उनकी फीस वापस देने पर स्कूल प्रशासन ने विरोध और बदतमीजी की जिसको लेकर आज
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन और खंड शिक्षा अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन दिया कि आखिर यह किस प्रकार का चलन है विद्यालय में किताबें ही धर्म होती है लेकिन हिंदू बच्चों के ऊपर इस्लामिक मानसिकता थोपने का प्रयास क्यों किया जा रहा है
और इसमें सख्त कार्रवाई करने को लेकर बजरंग दल के जिला सह संयोजक शेखर बंसल जी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया


एवं महानगर देहरादून में बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा के द्वारा उक्त विषय को डी जी एजुकेशन वंशीधर तिवारी जी तक पहुंचाया गया और मामले की गंभीरता को समझते हुए इसमें भी जांच हेतु निवेदन किया गया बजरंग दल के द्वारा हवाओं ने कि प्रदेश में जिस प्रकार से इस्लामी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं कहीं ना कहीं संबंधित महकमो की निष्क्रियता है चाहे वह शिक्षा विभाग हो या अन्य
वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से मजारे,मस्जिद मदरसे बन रहे हैं
जहां शिक्षा नीति को धत्ता बताकर ऐसे कार्य हो रहे हैं विभागीय कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है अगले चरण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का डेलिगेशन सीधे प्रदेश मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्तालाप कर प्रदेश की ऐसी निरंकुश गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निवेदन करेगा

You may have missed

Share