August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पंडित दीनदयाल उपाध्यय जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड मे पहला स्थान मिलने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।

पंडित दीनदयाल उपाध्यय जिला चिकित्सालय को कायाकल्प अवार्ड में प्रथम स्थान मिलने की खुशी में आज चिकित्सालय के परिसर सम्मान समारोह का आयोजन पीएमएस डा0 शिखा जंगपांगी के नेतृत्व मे किया गया जिसमे पीएमएस डा0 शिखा जंगपांगी को उनके नए पदभार के लिए विदाई दी गई और नए पीएमएस डा0 एनएस तोमर का स्वागत किया गया,इस समारोह में डि0 उप्रेती,डा0 सकलानी डा0 वीएस चौहान क्वालिटी मैनेजर आरती शर्मा और काजल वर्मा चीफ एडमिनिस्ट्रेशन आफिसर राजू सबराल पूनम गौतम , जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद पंवार सहित अन्य चिकित्सक और nsg staff, सफाई कर्मचारीयो सहित अन्य संवर्ग के लोगो ने भाग लिया।

 

You may have missed

Share