देहरादून
21 अक्टूबर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुँचेगे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,
इस तरह प्रस्तावित है कार्यक्रम,
केदार नाथ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
9am रोपवे शिलान्यास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,
9.10 शंकारा चार्य समाधि दर्शन करेंगे।
9.25 am मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे
वहां से हेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे
11 बजकर 25 मिनट पहुचेगे हेलीपेड
11:30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में करेगे पूजा अर्चना
12:05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का करेगे निरीक्षण।
12:30 बजे माणा गांव में लोगो को करेगे सम्बोधित।
2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे व अन्य निर्माण कार्यो का देखेगे
5 बजे से 5: 40 तक बद्रीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का persentaion ।
रात्रि विश्राम बद्रीनाथ
22 अक्टूबर—
सुबह 7:15 पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड
7: 25 पर हेली से देहरादून के लिए रवाना।

More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !