तेज बारिश के चलते थाना प्रेमनगर पर डायल 112/आम जनमानस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि यू0आई0टी पुल के नीचे बरसाती नदी के उफान पर आने के कारण 02 व्यक्ति जो अचानक आये बरसाती नदी की चपेट मे आकर फंस गये हैं , इस सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर आपदा राहत उपकरणों के पंहुचे, तो पाया कि नदी मे अचानक पानी आने तथा जलस्तर खतरे के निशान से उपर होने के कारण 02 व्यक्ति नदी मे फंसे है । सूचना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगण तथा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराते हुये थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा फंसे हुये व्यक्तियों को कडी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया , जिससे जनहानि होने से बच गयी । जिसपर प्रेमनगर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं मिडिया बन्धुओं द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया ।
रेसकयू करने वाली पुलिस टीम
1- अनिल कुमार पुत्र श्री राम जुलम यादव उम्र 30 वर्ष नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जिला मुजफ्फरपुर बिहार।
2- जिम्मेदार पुत्र हजारीलाल उम्र 35 वर्ष नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जि0 मुजफ्फरपुर बिहार
पुलिस टीम
1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर देहरादून
2- उ0नि0 संजय रावत
3- उ0नि0 जगमोहन सिंह
4- हे0का0 महेन्द्र सिंह
5- चालक जी0एस0सैनी
More Stories
नैनीताल की रामनगर पुलिस ने शतिर नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद !
पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े नाबालिक लड़की को सकुशल किया बरामद !
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !