January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एटीएम का गार्ड बनकर जालसाजी करने वाला चढा पुलिस के हत्थे,मदद करने के बहाने बदल देता था एटीएम कार्ड,50हजार रूपये और 40 एटीएम कार्ड हुए बरामद।

राजीव भार्गव ( राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
(1) दिनांक : 02-05-23 को वादी श्री प्रदीप कुमार उनियाल पुत्र देवेन्द्र दत्त उनियाल निवासी 21 टाइप 1 CPWD कालोनी नियर घण्टाघर कोतवाली नगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 30-04-23 को पीएनबी एटीएम डील घंटाघर दे0दून से अज्ञात अभियुक्त द्वारा स्वयं को बैंक का गार्ड बताकर वादी का एटीएम कार्ड बदलकर वादी के खाते से 36000/- रू0 निकाल लेने विषयक लाकर दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 175/2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विजय प्रताप के सुपुर्द की गयी।
(2) वादी मुकदमा रविन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम गडोरा पो0ओ0 रतूडा जिला रुद्रप्रयाग ने हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 10-06-2023 को पीएनबी एटीएम घंटाघर से एक अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी का एटीएम कार्ड बदलकर वादिनी के खाते से 65000/- रू0 निकाल लेने विषयक लाकर दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 229/2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विजय प्रताप राही के सुपुर्द की गयी।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*:-

उपरोक्त अभियोगों के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कडे निर्देश जारी किये गये, जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर एव क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून के दिशा-निर्देश मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अज्ञात अभियुक्त की तलाश में टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने एटीएम ठगों का सत्यापन करते हुये घटना के आस पास लगे करीब 100 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये संदिग्ध के फोटोग्राफ्स प्राप्त किये गये एवं घटनास्थल से रुट के सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UP19P3521 स्कूटी प्लेजर प्रकाश में आया है। स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त स्कूटी गंगनहर रुडकी क्षेत्र से माह दिसम्बर 2022 चोरी हुयी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 12.10.23 को मुखबीर की सूचना पर शिमला बाइपास रामगढ से अभियुक्त सोनू उर्फ कमल गुप्ता पुत्र मिठ्नलाल निवासी हाल पता C/O रवि चन्देल रामगढ P.O. शेरपुर P.S. पटेलनगर देहरादून मूल पता ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून उम्र 39 वर्ष को मय वाहन सं0 UP19P3521 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 50000/- रू0 व 40 अलग-2 बैंको के एटीएम कार्ड बरामद किये गये।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* :-
सोनू उर्फ कमल गुप्ता पुत्र मिठ्नलाल निवासी हाल पता C/O रवि चन्देल रामगढ P.O. शेरपुर P.S. पटेलनगर देहरादून मूल पता ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून उम्र 39 वर्ष
*विवरण पूछताछ*– अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके द्वारा दिसम्बर 2022 में रुडकी गंगनहर क्षेत्र में पार्किंग से एक स्कूटी चोरी की गयी थी चोरी की स्कूटी से देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएमों में जाता है और एटीएम मे गार्ड बनकर बैठ जाता है व एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने से लोगों का पिन कोड पता कर लेते है और इसी दौरान ध्यान भटकाकर धोखाधडी से उन्हे उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड दे देता है फिर वहां से निकलकर आस-पास के किसी दूसरे एटीएम में जाकर पैसा निकाल लेता है व कार्ड स्वाइप करवा कर भी पैसे निकाल लेता है। घटना करने के लिये अभियुक्त छुट्टी के दिन को चुनता है ताकी कोई बैंक कर्मी उसे पकड ना ले और वह गार्ड बनकर एटीएम में बैठ कर लोगों को विश्वास में लेकर घटना कर सके।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-
1- मु0अ0सं0 131/17 धारा 406/411 भादवि थाना सहसपुर देहरादून ।
2- मु0अ0सं0 356/21 धारा 376/452/504/506 भादवि थाना कुतुबशेर सहारनपुर उ0प्र0 ।
3- मु0अ0सं0 175/23 धारा 420/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
4- मु0अ0सं0 229/23 धारा 420/380/411 भादवि कोतवाली नगर देहरादून
5- स्कूटी चोरी गंगनहर कोतवाली

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण* :-
01- 40000 रु0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 229/23,
02- 10000 रु सम्बन्धित मु0अ0सं0 175/23
03- कुल 40 एटीएम कार्ड जिसमें कोतवाली नगर से सम्बन्धित मुकदमें के एटीएम कार्ड भी बरामद हुये है
04- घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी UP19P3521 05- घटना में प्रयुक्त अभियुक्त का मोबाइल फोन
*पुलिस टीम* :-
01- विद्याभूषण सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
02- उ0नि0 आशीष रावत चौकी प्रभारी धारा
03- उ0नि0 विजय प्रताप
04- का0 धीरेन्द्र पतियाल, का0 विश्वास,
07- का0 किरन, का0 आशीष एसओजी

You may have missed

Share