September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशे पर पुलिस का बडा प्रहार 1008 नशे के केप्सूल के साथ एक गिरफ्तार, स्कूल कालेज के बच्चो को बना रहा था नशेडी।

=====================================
*अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं विक्री अभियान के दृष्टिगत एक तस्कर नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार*
========================================
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा पुलिस मुख्यालय स्तर से *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध* जारी अभियान में दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में निरीक्षक थाना बसंत बिहार* द्वारा प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कर टीम का गठन किया गया !
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक *3 जनवरी 22* को *सत्तोवाली घाटी ट्यूबवेल के पास मोनिश के कब्जे से 1008 SpasproxTM Dicyclomine Capsules* बरामद होने पर *अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!

*नाम पता अभियुक्त*
=====================
*SpasproxTm Dicyclomine Capsules =1008*

*मोनिश पुत्र मतलूब निवासी 189 सत्तोवाली घाटी थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष*

*बरामदगी*
===============

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है*

*पुलिस टीम*
===============
*(1) Si.विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून*
*(2) Hc.जितेंद्र कुमार*
*(3) Con.अनुज कुमार*

You may have missed

Share