=====================================
*अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं विक्री अभियान के दृष्टिगत एक तस्कर नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार*
========================================
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा पुलिस मुख्यालय स्तर से *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध* जारी अभियान में दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में निरीक्षक थाना बसंत बिहार* द्वारा प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कर टीम का गठन किया गया !
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक *3 जनवरी 22* को *सत्तोवाली घाटी ट्यूबवेल के पास मोनिश के कब्जे से 1008 SpasproxTM Dicyclomine Capsules* बरामद होने पर *अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
=====================
*SpasproxTm Dicyclomine Capsules =1008*
*मोनिश पुत्र मतलूब निवासी 189 सत्तोवाली घाटी थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष*
*बरामदगी*
===============
*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है*
*पुलिस टीम*
===============
*(1) Si.विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून*
*(2) Hc.जितेंद्र कुमार*
*(3) Con.अनुज कुमार*

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !