देहरादून
आज दिनांक – 02/08/2024 को ब्रह्मकुमारी संस्था, देहरादून से आयी बहनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गयी, भेंट के दौरान ब्रह्मकुमारी संस्था, की बहनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देहरादून की कलाई पर राखी बांधते हुए उनकी दीर्द्यायु की कामना की गयी। इस दौरान उपस्थित बहनों द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति एसएसपी देहरादून द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आपसी वार्तालाप के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित बहनों से उनकी संस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता अथवा सहयोग के लिए उनसे संपर्क करने हेतु बताया गया, साथ ही जनपद पुलिस के उनकी सहायतार्थ हर कदम पर उनके साथ होने के प्रति उन्हें आश्वस्त किया।
More Stories
एम्स ऋषिकेश ने संकल्पबद्ध भाव से मनाया अंगदान माह और 15वें भारतीय अंगदान दिवस, नोटतो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, की पहल “अंगदान – जीवन संजीवनी अभियान” के अंतर्गत किया आयोजित !
दून पुलिस व STF के जॉइंट ऑपरेशन से अवैध कैसिनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जुआरियो के अरमानों पर फेरा पानी, मकान स्वामी सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार, सलियावाला जंगल के मध्य बने मकान में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था कैसिनो
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, शिविर मे आकर सेकड़ो लोगो ने लिया मुफ्त परमर्श और दवाईया !