राजीव शास्त्री(राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
कस्बा पिरान कलियर में विगत काफी समय से पशुओं का कटान कर गंदगी फैलाने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिस पर कलियर पुलिस द्वारा अवैध मीट कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज दिनांक 28.8.23 को थानाध्यक्ष पिरान कलियर जहांगीर अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम को वर्दी व सादे वस्त्रों में कस्बा पिरान कलियर के विभिन्न गली मोहल्लों में भेजा गया व सर्चिंग की गई पुलिस टीमो को विभिन्न स्थानों सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाई गई मिली जिस संबंध में उत्तराखंड पुलिस अधिनियम मैं की गई कार्रवाई।
*पुलिस टीम*
1. थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
2- हेड कांस्टेबल जमशेद अली
3- हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
4- हेड कांस्टेबल भी दत्त शर्मा
-5 कांस्टेबल जितेंद्र सिंह
More Stories
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !