July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गांव का माहौल खराब करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार तो फरार छः को तलाश रही पुलिस

*पथरी पुलिस ने गांव में मारपीट करने वाले 9 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,03 को मौके से धर दबोचा 6 के गिरफ्तारी के प्रयास जारी ,*

थाना पथरी –

दिनांक 17/2/23 को थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बोडाहेडी में दो पक्षों में आपस में मारपीट व झगड़ा हो रहा है, थाना से तत्काल पुलिस बल भेजा गया, मौके से पुलिस द्वारा 3 व्यक्तियों (1) आरिफ पुत्र रियाजुल(2) मुरसलीन पुत्र रियाजुल(3)आसिफ पुत्र रियाजुल निवासी गण बोडाहेडी थाना पथरी को धर दबोचा व अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद लोहे का पाइप, एक अदद लोहे का सरिया बरामद करते हुए अभियुक्त गणों के विरूध प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई l

*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1-आरिफ पुत्र रियाजुल
2-मुरसलीन पुत्र रियाजुल
3-आसिफ पुत्र रियाजुल समस्त निवासी गण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण*
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से एक लोहे का पाइप, एक लोहे का सरिया बरामद होना।

*फरार अभियुक्त गण*
1-अहसान पुत्र जान इलाही
2-लुकमान पुत्र शाहनजर
3-शहरान पुत्र शानइलाही
4- सननवर पुत्र शाहनवाज
5-रिफाकत पुत्र शान ईलाही
6-उस्मान पुत्र शाहनजर समस्त निवासी गण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1-उनि.आमिर खान
2-कां 534 राकेश नेगी
3-कां 1144 नारायण सिंह

You may have missed

Share