*पथरी पुलिस ने गांव में मारपीट करने वाले 9 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,03 को मौके से धर दबोचा 6 के गिरफ्तारी के प्रयास जारी ,*
थाना पथरी –
दिनांक 17/2/23 को थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बोडाहेडी में दो पक्षों में आपस में मारपीट व झगड़ा हो रहा है, थाना से तत्काल पुलिस बल भेजा गया, मौके से पुलिस द्वारा 3 व्यक्तियों (1) आरिफ पुत्र रियाजुल(2) मुरसलीन पुत्र रियाजुल(3)आसिफ पुत्र रियाजुल निवासी गण बोडाहेडी थाना पथरी को धर दबोचा व अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद लोहे का पाइप, एक अदद लोहे का सरिया बरामद करते हुए अभियुक्त गणों के विरूध प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई l
*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1-आरिफ पुत्र रियाजुल
2-मुरसलीन पुत्र रियाजुल
3-आसिफ पुत्र रियाजुल समस्त निवासी गण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण*
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से एक लोहे का पाइप, एक लोहे का सरिया बरामद होना।
*फरार अभियुक्त गण*
1-अहसान पुत्र जान इलाही
2-लुकमान पुत्र शाहनजर
3-शहरान पुत्र शानइलाही
4- सननवर पुत्र शाहनवाज
5-रिफाकत पुत्र शान ईलाही
6-उस्मान पुत्र शाहनजर समस्त निवासी गण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1-उनि.आमिर खान
2-कां 534 राकेश नेगी
3-कां 1144 नारायण सिंह
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात