August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

थाना प्रेमनगर ने टोंस नदी के मध्य बने टापू में फंसे थे 3 लोगो की बचाई जान , पुलिस टीम ने NDRF तथा SDRF के साथ मिलकर चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, मानव चैन बनाकर तीनो को तेज़ बहाव से निकला बाहर, एसएसपी अजय सिंह खुद कर रहे आपरेशन को मॉनिटर !

 

आज दिनांक -04/08/2025 की प्रातः थाना प्रेमनगर को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि प्रेमनगर, ठाकुरपुर के पास टोंस नदी के मध्य 03 व्यक्ति फंसे हुए है। नदी में अचानक अत्यधिक पानी आ जाने से टापू के चारो तरफ पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।

उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर से पुलिस फ़ोर्स आपदा सामग्री के साथ मौके पर पहुचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। लगातार हो रही वर्षा के कारण पानी का बहाव ओर तेज हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कंट्रोल के माध्यम से मौके पर फायर सर्विस, एसडीआरएफ, तथा एनडीआरएफ टीम से समन्वय स्थापित कर सभी को मौके पर बुलाया गया एवं संयुक्त रेस्क्यू आरंभ किया गया। इस दौरान लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया जो तीनो व्यक्तियों के घुटनों तक पहुँच गया।

 

रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू जारी रखते हुए नदी के दोनों तरफ से तीनों व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया गया, लगातार 2 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में पुलिस द्वारा नदी के तेज बहाव में फँसे व्यक्तियों तक पहुँच बनाई और उन्हें सकुशल नदी से बाहर निकाला गया। एसएसपी देहरादून द्वारा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की स्वयं मोनिटरिंग करते हुए पुलिस टीम को लगातार निर्देश दिए जा रहे थे।

*रेस्क्यू किये गए व्यक्ति*

 

1- वीरेंद्र सहानी पुत्र सागर सहानी उम्र 20 वर्ष निवासी बिहार मुजफ्फरपुर।

2- राज किशोर सहानी पुत्र जोगिंदर सहानी उम्र 27 वर्ष, निवासी शुकरहाट मैदापुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार।

3- राकेश सहानी पुत्र जोगिंदर सहानी उम्र 20 वर्ष निवासी सुकरहाट मैदापुर मुजफ्फरपुर, बिहार, हाल निवासीगण दुर्गा मंदिर ठाकुरपुर, प्रेमनगर, देहरादून।

You may have missed

Share