आज दिनांक -04/08/2025 की प्रातः थाना प्रेमनगर को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि प्रेमनगर, ठाकुरपुर के पास टोंस नदी के मध्य 03 व्यक्ति फंसे हुए है। नदी में अचानक अत्यधिक पानी आ जाने से टापू के चारो तरफ पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।
उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर से पुलिस फ़ोर्स आपदा सामग्री के साथ मौके पर पहुचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। लगातार हो रही वर्षा के कारण पानी का बहाव ओर तेज हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कंट्रोल के माध्यम से मौके पर फायर सर्विस, एसडीआरएफ, तथा एनडीआरएफ टीम से समन्वय स्थापित कर सभी को मौके पर बुलाया गया एवं संयुक्त रेस्क्यू आरंभ किया गया। इस दौरान लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया जो तीनो व्यक्तियों के घुटनों तक पहुँच गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू जारी रखते हुए नदी के दोनों तरफ से तीनों व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया गया, लगातार 2 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में पुलिस द्वारा नदी के तेज बहाव में फँसे व्यक्तियों तक पहुँच बनाई और उन्हें सकुशल नदी से बाहर निकाला गया। एसएसपी देहरादून द्वारा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की स्वयं मोनिटरिंग करते हुए पुलिस टीम को लगातार निर्देश दिए जा रहे थे।
*रेस्क्यू किये गए व्यक्ति*
1- वीरेंद्र सहानी पुत्र सागर सहानी उम्र 20 वर्ष निवासी बिहार मुजफ्फरपुर।
2- राज किशोर सहानी पुत्र जोगिंदर सहानी उम्र 27 वर्ष, निवासी शुकरहाट मैदापुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार।
3- राकेश सहानी पुत्र जोगिंदर सहानी उम्र 20 वर्ष निवासी सुकरहाट मैदापुर मुजफ्फरपुर, बिहार, हाल निवासीगण दुर्गा मंदिर ठाकुरपुर, प्रेमनगर, देहरादून।
More Stories
प्राइवेट अस्पताल बना मौत का अड्डा: एक ही दिन में दो महिलाओं की ऑपरेशन के दौरान हुईं मौत, बहादराबाद क्षेत्र में फैले नर्सिंग होमों की खुली पोल ।
मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने अवैध शास्त्रों के 14 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध हथियार और कारतूस किये बरामद, एसएसपी ने पकड़ने वाली पुलिस टीम पर की ईनामो की बारिश !
हाइटेक नक़ल माफियाओ पर पड़ी एसएसपी नैनीताल पुलिस की धोबी पँछाड़,एसएससी की परीक्षा मे नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,हल्द्वानी पुलिस और एसओंजी टीम ने नक़ल कराने वाले गिरोह के 9 मोहरो को किया गिरफ्तार !