रिपोर्ट = अतुल जायसवाल सेलाकुई
*थाना सेलाकुई पुलिस ने श्री खाटू श्याम मंदिर सेलाकुई मे हुई नकबजनी की घटना में दो शातिर अभियुक्तो को चोरी किये गये 9967 रुपए की नगदी तथा घटना में प्रयुक्त औजारों एवं अवैध खुखरियों के साथ गिरफ्तार कर मन्दिर मे हुई नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया*
”
दिनांक 28.07.2022 को वादी श्री अनुज कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी खाटू श्याम मंदिर सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाने मे आकर अज्ञात चोर द्वारा खाटू श्याम मंदिर का दानपात्र का ताला तोड़कर अनुमानित 1.5 लाख रुपए चोरी कर ले जाने के संबंध में एक लिखित तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्ध F.I.R NO-182/22 धारा 457/380 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया! और विवेचना उप निरीक्षक अनित कुमार के सुपुर्द की गयी! श्री खाटू श्याम मंदिर में हुई नकबजनी की घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये* जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के आदेश के अनुपालन में एवं दिशा निर्देशन में* थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई और गठित पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया!
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अवलोकन किया गया उपरोक्त घटना के क्रम में थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत आने और जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना करने के बाद संदिग्धों के फोटो प्राप्त किए गए और स्क्रैच तैयार किया गया जिसको सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया और स्थानीय क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए साथ ही पूर्व में नकबजनी की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्तों तथा बाहरी अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तो गठित पुलिस द्वारा दौराने वाहन चैकिंग घटना स्थल गुरुद्वारा के सामने देहरादून रोड पुलिया से अभियुक्त गण नवीन और मनीष को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए जाने पर रात्रि 02:00 बजे गिरफ्तार कर अमित गणों के कब्जे से आला नकब हथौड़ी एवं खुखरी बरामद की गई अभियुक्त गण से पूछताछ करने पर अभियुक्त गण की निशांनदेही पर दुर्गा कांपलेक्स के पीछे खंडहर से मंदिर चोरी के 9967 रुपए बरामद कर उपरोक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया! अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नवीन, मनीष, मुकेश व रब्बानी यह चारों व्यक्ति आवारा किस्म के लड़के हैं नशे के आदी हैं तथा चाँदनी चौक दिल्ली के आस पास ही सड़क व फुटपाथ में रहते हैं व जगह जगह मजदूरी करने जाते हैं कभी कभी झूला खोलने और जोड़ने का काम भी करते हैं। विगत दिनों माह जुलाई में यह चारों व्यक्ति सेलाकुई क्षेत्र में आए और दुर्गा कांम्प्लेक्स के पीछे मेले में झूला खोलने के काम पर लग गए।अभियुक्त गण द्वारा मेले में झूले में काम किया और उसी दौरान आते जाते खाटू श्याम मंदिर की रेकी की गई तथा दिनांक 27/28 जुलाई 2022 की रात्रि में चोरी छिपे यह लोग मंदिर के मेन गेट पर पहुंचे इनके द्वारा मंदिर का ताला तोड़ा गया और अभियुक्त मनीष मुकेश अम्बानी और रब्बानी बाहर सड़क पर आने जाने वाले लोगों की निगरानी करने लगे तथा अभियुक्त नवीन धतूरा मंदिर के अंदर गया और उसके द्वारा दानपात्र का ताला तोड़कर दानपात्र से नगदी चोरी करके बैग में भरकर वापस आ गए उस रात अभियुक्त गण दुर्गा कंपलेक्स के पीछे खुले मैदान में झूले के पास रुके और आपस में पैसों का हिस्सा किया। मंदिर चोरी में अभियुक्त गण को कुल ₹33300 मिले जिसमें से इनके द्वारा पैसों का हिस्सा कर लिया गया 500 और ₹100 के नोटों को यह अपनी जेब में ले गए तथा अन्य छोटे नोटों की गड्डियां बनाकर झूले के पास ही खंडहर में छिपा दिए। आज दिनांक 13 सितंबर को अभियुक्त नवीन और अभियुक्त मनीष मौका पाकर सेलाकुई में आए और फिर चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से घूमते हुए पाए गए जिस पर पुलिस की सतर्कता से दोनों अभियुक्त गणों को अवैध खुखरियों के साथ घटना में प्रयुक्त हथौड़ी और आलानकब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त गणो की निशांनदेही पर सेलाकुई स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में चोरी किए गए ₹9967 बरामद किए गए तथा उपरोक्त मंदिर चोरी में हुई नकबजनी की घटना का सेलाकुई पुलिस द्वारा कुशल अनावरण किया गया तथा घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त गण मुकेश एवं रब्बानी की तलाश की जा रही है उपरोक्त घटना के अनावरण पर स्थानीय जनता वादी गण एवं उच्चाधिकारी गणों द्वारा थाना सेलाकुई पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई!
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*1- नवीन पुत्र नारायण दास निवासी आदर्श नगर दिल्ली कैंप जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 23 वर्ष*
*2-मनीष पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम अहमदपुर थाना बेवर जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष*
*बरामदगी माल का विवरण*
*1-मुकदमा अपराध संख्या 182/22 धारा 457/ 380/ 411 IPC में चोरी किये गये बरामद माल का विवरण*
1- दो खुखरी नाजायज
2-एक आला नकब घटना प्रयुक्त
3-एक हथोडी घटना मे प्रयुक्त
4- घटना मे चोरी किये 9967/- *(नौ हजार नौ सौ सढसट रुपये )*
*अनावरण करता पुलिस टीम*
*1-थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत*
*2-उप निरीक्षक अनित कुमार*
*3- आरक्षी फरमान अली*
*4-आरक्षी बृजपाल सिंह*
*5-आरक्षी संजय कुमार थाना सेलाकुई देहरादून*
*6-आरक्षी जितेंद्र कुमार एसओजी देहात देहरादून*
*07-नवीन एसओजी देहात देहरादून*
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,