September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमी की तरफ पुलिस के बढते कदम,उधमसिंहनगर पुलिस ने स्मैक बेचने वाले दो तस्कर दबोचे,करीब आठ लाख की स्मैक की बरामद।

*“जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा 73.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया”*

लगता है बरेली स्मैक की मंडी बन गया है उत्तराखंड पुलिस ने जितने भी स्मैक बेचने वाले पकडे लगभग अधेड से भी ज्यादा ने बरेली से ही स्मैक लाने की बात कबूली है जिसके बाद से ही उतराखण्ड पुलिस ने “बरेली” शब्द की अपनी मेमोरी एक अलग से फाईल बना ली थी लेकिन कोई ठोस जानकारी के अभाव मे अभी तक सफलता नही मिल पाई थी लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब, ऑपरेशन क्रैकडाउन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बाजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 27-01-2023 को समय 21:45 बजे दौराने चेकिंग बाजपुर दोराहा रोड फ्लाईओवर के नीचे पहुची तो दो लोगो को अकेले मे देख कर ठिठक गई वही पुलिस को देखते ही दोनो लोगो के हाव-भाव मे भी बदलाव देखकर पुलिस ने

अभियुक्त नदीम पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम गुलडिया थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 23 वर्ष से 41.02 ग्राम अवैध स्मैक*

*अभियुक्त नरेश पाल पुत्र शिवचरण ग्राम गुलडिया थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष से 32.10 ग्राम* *“

कुल 73.12 ग्राम अवैध स्मैक”

पकडी गई स्मैक की कीमत करीब आठ लाख रूपये बताई जा रही है दाखिला फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली बाजपुर में मुकदमा Fir No- 41/2022 धारा- 8/ 21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम नदीम आदि अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास मंगवाया जा रहा है ताकि कडी से कडी जोड कर छोटी मछली के जरिये बडी मछली तक पहुचने की राह आसान हो सके।

 

You may have missed

Share