December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिना अनुमती पशुओ के कटान करने वालो पर चला पुलिस का हंटर,उत्तराखंड गोवंश टीम के द्वारा अवैध पशु कटान कर दुकान में बेचने वालो पर दोहरी कार्यवाही मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार।


दिनांक 07-04-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम के द्वारा अवैध पशु कटान कर दुकान पर बिक्री करने वालों के विरुद्ध अलग-अलग दो तरफा कार्यवाही गई है। *एक तरफ उपनिरीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में* टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा लंढोरा में अजीम की दुकान पर दबिश दी गई जहां से लगभग 128 किलोग्राम अवैध पशु मांस पशु कटान उपकरण बरामद हुए तथा मौके से अभियुक्त अजीम को गिरफ्तार किया गया है। जिसके द्वारा बताया गया कि उसने घर में एक भैंसवंसीय पशु का वध कर पशु मांस को अपनी दुकान पर बेच रहा था। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध धारा 11 ठ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली मंगलोर में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- अजीम पुत्र स्व0 सलीम नि0 ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष।

*बरामदगी*
1:- लगभग 128 कि0 ग्रा0 गोमांस
2:- दो लोहे की छुरी।
3-एक कांटा तराजू मय बाट।
4:- एक लोहे का चापड।
5:- 600 ग्राम पैकिंग पॉलीथिन।

*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 अशीष कुमार।
2:- का0 28 प्रवीण सैनी।

*वहीं दूसरी तरफ उप निरीक्षक शरद सिंह के नेतृत्व में* गौवंश टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ही कस्बा लंढोरा में ही जाकिर की मीट की दुकान पर दबिश दी गई तो मौके से जाकिर एवं नौशाद के कब्जे से लगभग 80 किलोग्राम अवैध पशु मांस पशु कटान उपकरण बरामद हुए जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन्होंने स्वयं के घर पर आज एक भैंस वंशीय पशु का वध कर उसका मांस दुकान पर बेच बेचने के लिए लाए थे। उक्त दोनों अभियुक्त गण को धारा 11ठ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली मंगलोर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1:- जाकिर पुत्र इरशाद उम्र 38 वर्ष।
2:- नौशाद पुत्र बंदा उम्र 50 वर्ष निवासीगण ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- दो लोहे की छुरियां।
2:- एक कुल्हाड़ी।
3:- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू ।

*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण*
1:-उ0नि0 शरद सिंह।
2:-का0 1306 राजेंद्र।

You may have missed

Share