July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस मुख्यालय ने 9 क्षेत्राधिकारीयो के किये तबादले, 22 इंस्पैक्टर भी किये इधर से उधर, सीओ विमल रावत का दबादला किया उधमसिंहनगर।

पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में नौ सीओ के तबादले किए हैं। इसके साथ ही आर्म्ड पुलिस के 22 इंस्पेक्टरों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद कई जिलों के ट्रैफिक इंस्पेक्टर और आरआई बदल गए हैं।

सीऔ रूद्रप्रयाग विमल रावत को भेजा उधमसिंहनगर सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी को नैनीताल से सहायक सेनानायक पीएसी रुद्रपुर ट्रांसफर किया गया है। शिवराज सिंह को बागेश्वर से आईआरबी प्रथम रामनगर, राकेश रावत को हरिद्वार से सीबीसीआईडी देहरादून सेक्टर, श्यामदत्त नौटियाल को पौड़ी गढ़वाल से एसडीआरएफ देहरादून, अनुज कुमार को उत्तरकाशी से पौड़ी गढ़वाल, बहादुर सिंह चौहान को हरिद्वार से पीएसी हरिद्वार, नताशा सिंह को चमोली से हरिद्वार, और प्रबोध कुमार घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग से जिला चंपावत ट्रांसफर किया गया है।

यातायात इंस्पेक्टर ऊधमसिंहनगर नरेंद्र मेहरा को आरआई हरिद्वार, आरआई एटीसी हरिद्वार नरेश चंद्र जखमोला को आरआई पिथौरागढ़, आरआई ऊधमसिंहनगर वेद प्रकाश भट्ट को यातायात इंस्पेक्टर नैनीताल, राकेश मेहरा को नैनीताल से पीएसी ऊधमसिंहनगर, जनक सिंह पंवार को उत्तरकाशी से पौड़ी, शिव कुमार को पौड़ी गढ़वाल से उत्तरकाशी, जितेंद्र पाठक को अल्मोड़ा से ऊधमसिंहनगर, विजय विक्रम को ऊधमसिंहनगर से अल्मोड़ा, शिवराज सिंह बिष्ट को बागेश्वर से नैनीताल, आदेश कुमार को नैनीताल से बागेश्वर, सिद्धार्थ कुकरेती को टिहरी से आईआरबी देहरादून और समरवीर सिंह रावत को आईआरबी देहरादून से आरआई हरिद्वार के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।

You may have missed

Share