कल और परसो उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2023 के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर रूट डाइवर्ट किया गया है आपको बता दे कि दिनाँक 08/12/23 को आयोजित होने वाली एन0एम0एम0 एस0एस0 / डॉ0 शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इस दौरान आवागमन की छूट दी जाएगी अभ्यार्थी आवागमन को लेकर होने वाली किसी भी समस्या पर तत्काल 112 कंट्रोल रूम को अवगत करा सकते हैं इस विषय मे एसएसपी देहरादून ने समस्त उच्चाधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा चुका है गौरतलब है कि दिनांक 08/12/23 को जनपद में रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, चकराता तथा कालसी क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग केंद्रों में एन0एम0एम0 एस0एस0 / डॉ0 शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक 08-09 दिसंबर 2023 को जनपद देहरादून में आयोजित किये जा रहे *”उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट – 2023″* के दृष्टिगत अलग-अलग स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है, परंतु दिनांक 08 दिसंबर को आयोजित की जा रही उक्त परीक्षा की दृष्टिगत उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को उनके द्वारा प्रवेश पत्र प्रस्तुत किए जाने पर आने- जाने की छूट प्रदान की जायेगी, इस संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, यदि इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के समक्ष आवागमन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह तत्काल 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद पुलिस को अवगत करा सकते हैं।
More Stories
फेक आईडी वालों पर DG सूचना बंशीधर तिवारी का वार, अब साइबर सेल करेगी सर्जिकल स्ट्राइक, SSP को सौंपी शिकायत, सौंपे साजिश के पुख्ता सबूत
मोबाइल चार्जर से करंट लगने से मजदूर की मौत,
सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार और पारदर्शिता के प्रयास रंग ला रहे हैं, उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, पंजाब, त्रिपुरा के साथ ‘सी’ कैटेगरी में अग्रणी स्थान पर उत्तराखंड