राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिसने गौकशी में फरार चल रहे अभि0गणो के घर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार मुनादी कर 82 CRPC की उद्घोषणा कर दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 27/10/2023 को मुकदमा अपराध संख्या 626/23 धारा 3,5,11 गौ संरक्षण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता में फरार/वंचित चल रहे अभियुक्त 1- शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू 2-परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे है।
जिस कारण माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को एक माह के अंदर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में हाजिर होने की उद्घोषणा जारी/चस्पा की गई है।
यदि अभि0गण समय से माननीय न्यायालय पेश नहीं होते है तो माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त