August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार के ज्वालापुर मे गौंकशी के फरार आरोपी के घर बज गया पुलिस का ढोल,एक माह के अंदर नही हुआ पेश तो हो जायेगी घर की कुर्की, पुलिस ने मुनादी करा कर चिपकाया नोटिस।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिसने गौकशी में फरार चल रहे अभि0गणो के घर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार मुनादी कर 82 CRPC की उद्घोषणा कर दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 27/10/2023 को मुकदमा अपराध संख्या 626/23 धारा 3,5,11 गौ संरक्षण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता में फरार/वंचित चल रहे अभियुक्त 1- शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू 2-परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे है।
जिस कारण माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को एक माह के अंदर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में हाजिर होने की उद्घोषणा जारी/चस्पा की गई है।
यदि अभि0गण समय से माननीय न्यायालय पेश नहीं होते है तो माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l

You may have missed

Share